महिला के साथ हुई अभद्रता, नाराज परिजन ने पुलिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश , वीडियो वायरल - इंदौर पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की अभद्रता
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16418226-thumbnail-3x2-ind.jpg)
इंदौर। पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर आए दिन सवाल खड़े होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी ने महिला के साथ अभद्रता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वहीं पुलिस के सामने एक शख्स ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. घटना इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र की है, सिमरोल थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन की जानकारी सिमरोल पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस से वहां मौजूद कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस कर्मी आक्रामक हो गए और उन्होंने वहां मौजूद एक महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं पुलिस की मौजूदगी में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया. व्यक्ति 41 प्रतिशत झुलस चुका है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भगवत सिंह बिरडे ने कहा कि दो समुदाय के बीच जमीन को लेकर विवाद हो रहा था. जब पुलिस की एक गश्ती टीम मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को शांत करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विवाद बढ़ गया तो भवर सिंह ने कथित तौर पर एक ज्वलनशील पदार्थ डाला और खुद को आग लगा ली. घटना में पुलिस पर महिला से अभद्रता करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST