खरगोन में जेल से कैदी फरार, पेंट करने के लिए दीवार पर लगी सीढ़ी के सहारे कूदी दीवार, तलाश में जुटी पुलिस - खरगोन में आरोपी जेल से फरार
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। बड़वाह उपजेल से गुरुवार को एक कैदी जेल की दीवार से कूदकर फरार हो गया. 27 साल का कैदी संजय मानकर न्यायिक हिरासत में धारा 34/2 का आरोपी था. 14 अक्टूबर 2022 को ही आरोपी को पुलिस ने हाथ भट्टी से देसी शराब बनाने के आरोप में पकड़ा था. कैदी के फरार हो जाने की सूचना बड़वाह थाने में जेलर युवराज सिंह मुवेल ने थाना प्रभारी जगदीश गोयल को दी. पुलिस मामला दर्ज कर फरार कैदी की तलाश में जुट गई है. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उपजेल में दीवारों पर पेंट करने के लिए सीढ़ी लगाई गई थी. मौका पाकर कैदी इसी सीढ़ी के सहारे जेल की दीवार फलांग कर फरार हो गया. कैदी की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीमें उसकी सर्चिंग में जुटी हुई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST