बैंक का सिक्योरिटी गार्ड ही निकला चोर, 21 लाख रूपए लेकर पहुंचा आत्मसमर्पण करने, जानें कहां का है मामला - खरगोन बैंक में चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले के घुघरियाखेडी में जिला सहकारी बैंक की शाखा से 21 लाख रूपए की हुई चोरी में बैंक का सुरक्षा कर्मी ही आरोपी निकला. सुरक्षाकर्मी अंतिम पाटीदार ने चोरी की गई पूरी राशि के साथ खुद ही संबंधित गोगावां थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. अब आरोपी से गोगांवा पुलिस पूछताछ कर रही है. 31 अक्टूबर की रात को बैंक के लॉकर से सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी की थी. जिला सहकारी बैंक प्रबंधन ने मैनेजर त्रिलोचन सिंह भाटिया सहित एकाउंट और पासिंग अधिकारी को निलंबित किया है. एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि 31 अक्टूबर की रात सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी की थी. अभी सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है. बैंक की कुछ गलतियां नजर आई है जिस पर बैंक अपने स्तर पर जांच कर रहा है. अगर कोई अन्य दोषी पाया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. (khargone thief surrendered) (khargone bank robbery) (security guard steals in cooperative bank khargone)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST