Indore Fraud Case: पैसों को डबल करने का लालच देकर करते थे ठगी, एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। खजराना पुलिस ने राजस्थान के एक ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार (Thug Gang Member Arrested from Rajasthan) किया है. पकड़े गए आरोपी ने देश भर में अलग-अलग कंपनियों के नाम तकरीबन 50 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. राजस्थान के ठग मुरलीधर बिड़ला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इंदौर की महिला को पैसों को दोगुना करने का लालच देकर 10 लाख रुपए का अपनी कंपनी नेचुलर साइंस में इन्वेस्मेंट करवा लिया था और कुछ दिनों में कंपनी बंद कर आरोपी भाग निकले थे. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई थी. तब से खजराना पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्त कर लिया, पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पूरे मामले में कुछ और शिकायतकर्ता भी सामने आ सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST