ग्वालियर निगम में आउटसोर्स भर्ती घोटाला, धीमी हुई जांच दफन, क्या बड़े घोटालेबाजों को बचाने की हो रही है कोशिश - ग्वालियर आउटसोर्स भर्ती घोटाले की जांच
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम में लगभग 4 माह पहले खुलेआम आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में घोटाले की जांच धीरे धीरे दफन होती जा रही है. इसकी वजह से आरोपी अधिकारी और कर्मचारी साफ बचते दिखाई दे रहे हैं(Gwalior outsourced recruitment scam). अगस्त में घोटाले की पर्तें खुलने के बाद दिसंबर की शुरुआत तक न इस मामले की जांच पूरी हो पाई और न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई हाे पाई. वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इस मामले को बड़ा बताते हुए मेयर की अध्यक्षता वाली कमेटी को भंग करने की मांग की है. ईओडब्लू से इस मामले में जांच की मांग भी की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST