ग्वालियर में डेंगू ने पकड़ी रफ्तार, अबतक जिले में 600 से अधिक डेंगू के मरीज मिले
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य और नगर निगम की लाख कोशिशों के बावजूद भी हालात बिगड़ती जा रही है. जिले में एक महीने में डेंगू के 190 मरीज मिले हैं, वहीं नवंबर के महीने में महज 18 दिन में 333 मरीज सामने आ चुके हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 600 के पार हो चुकी है(Gwalior dengue cases increases). स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का दावा है कि, लगातार ऐसे इलाकों का सर्वे का काम किया जा रहा है, जहां डेंगू का लार्वा पाया जा रहा है, लेकिन फिर भी डेंगू के मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, अब जिस घर में डेंगू का लार्वा निकलेगा, उस पर जुर्माना किया जाएगा और इसका प्रस्ताव नगर निगम को भेज दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST