ग्वालियर में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, कई लोग घायल - ग्वालियर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिले में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भितरवार तहसील के चरखा गांव में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर पत्थरबाजी हुई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर घरों की छत से पत्थर फेंके. आनन फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, लेकिन लोगों के आक्रोश के चलते पुलिस बल गांव से वापस लौट गया(Gwalior Bhimrao Ambedkar controversy over statue). शुक्रवार को चरखा गांव में जाटव समुदाय के लोगों ने सरकारी जमीन पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी थी. इसके बाद प्रशासन के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मूर्ति को वहां से हटा दिया. इसकी वजह से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. पत्थरबाजी में 3 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है, तो वही कुछ लोग भी इस घटनाक्रम में घायल हुए हैं. पुलिस पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST