कांग्रेस MLA की सफाई उमंग सिंघार ने जारी किया वीडियो, बोले-घरेलू मामला, राजनीति ना करें - उमंग सिंघार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कांग्रेस विधायक के खिलाफ उनकी तीसरी पत्नी ने रेप, मारपीट और अभद्र व्यवहार की शिकायत थाने में दर्ज कराई है (fir against umang singhar for rape). जिसके बाद कांग्रेस विधायक ने वीडियो जारी कर मामले पर बयान दिया है. गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने खुद वीडियो जारी कर उन पर उनकी पत्नी की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर सफाई पेश की है (mp umang singhar statement by releasing video). इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ये मेरे खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है. सिंघार का कहना है कि ये हमारा परिवार का मामला है, लेकिन पत्नी ने जिस तरह से आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना दी है (wife accused umang singhar of rape assault). उसका आवेदन भी पुलिस में दिया था. विधायक का कहना है कि मैं इतना प्रताड़ित हो चुका था कि लग रहा था कि कही खुदकुशी ना कर लूं. विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि मैं दोराहे पर था, मुझे तय करना था कि जनता की सेवा करूं या फिर आत्महत्या करूं. तो मैंने जनता की सेवा करना तय किया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. गौरतलब है कि गंधवानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी पत्नी ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2022 के बीच में उनके साथ दुष्कर्म मारपीट और बदसलूकी की. सिंघार की पत्नी ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य का भी आरोप लगाया है. इन आरोपों के आधार पर विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST