पहले दोनों बेटियों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद फंदे पर झूली महिला - दमोह महिला ने सुसाइड किया
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले की कोतवाली थाना अंतर्गत जटाशंकर बीडी कॉलोनी में एक महिला ने पारिवारिक कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने मरने के पूर्व अपनी दो मासूम बच्चियों को भी फांसी पर लटकाया. उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. बताया जा रहा है कि हाकम रजक की पत्नी 32 वर्षीय लता रजक ने पहले अपनी 3 वर्षीय बेटी एवं 5 वर्षीय बेटी को फांसी पर लटकाया और उसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गई. लोगों को घटना की जानकारी उस समय मिली जब कोई पड़ोसी महिला के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया. दरवाजा न खुलने की स्थिति में उसने खिड़की से झांक कर देखा तो महिला एवं दोनों बच्चियां फांसी पर झूल रही थी. वहीं पुलिस का कहना है कि सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. महिला ने खुद फांसी लगाई है या इस तरह फांसी पर लटका कर हत्या की गई है या फिर कोई अन्य कारण है? जिसके कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा. बहरहाल इस घटना के बाद कॉलोनी में सनसनी फैली हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं एफएसएल टीम ने ने तीनों के शव नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की. (Damoh suicide case) (damoh women suicide) (woman hanged two girls in damoh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST