God in Warm Clothes भगवान पर भी ठंड का असर, कड़ाके की ठंड में पहनाए गर्म कपड़े - छिंदवाड़ा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17150013-thumbnail-3x2-img.jpg)
छिंदवाड़ा। देशभर में बढ़ती ठंड के प्रकोप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. खासकर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कंपकंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. ऐसे हालात में अब भगवान भी ठंड से अछूते नहीं हैं. यही कारण है कि मंदिरों में भगवान की सेवा करने वाले पंडित भगवान को भी विशेष वस्त्र से श्रृंगार कर रहे हैं. छिंदवाड़ा स्थित मंदिर के प्रधान पंडित का कहना है कि जिस प्रकार हम मनुष्यों को ठंड लगती है उसी प्रकार भगवान को भी ठंड लगती है, हालांकि भगवान ने यहां सृष्टि बनाई है पर हमारी आस्था है कि हम उन्हें ठंड से बचाएं, इसलिए गर्म कपड़ों से भगवान की मूर्तियों को ढंक दिया है. उन्होंने बताया कि भगवान को गर्म कपड़े से ढ़कने का सिलसिला मकर संक्रांति तक चलेगा. छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा में कोसमी हनुमान मंदिर स्थित है यह मंदिर मनोकामना पूर्ति होने के लिए काफी प्रसिद्ध है, कहा जाता है यहां जो भी मनोकामना मांगी जाती है उसे हनुमान जी अवश्य पूरा करते हैं, इस मंदिर का निर्माण काफी सालों पुराना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST