भोपाल में नाली साफ करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा, कैमरा बंद होते ही सफाई भी हुई बंद - विधायक रामेश्वर शर्मा ने नाली साफ की
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16845967-thumbnail-3x2-bpll.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव के पहले नेता जो ना करें वह कम है. प्रदुम सिंह तोमर को आपने नाली सफाई करते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन अब भोपाल हुजूर विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी अपने विधानसभा क्षेत्र बैरागढ़ में नाली की सफाई करते हुए नजर आए. वैसे नेताजी सफाई करने उतरे लेकिन मीडिया के कैमरे बंद होते ही वह वहां से हट गए और बाकी कर्मचारी सफाई करते रहे. हिंदुत्व के ट्रैक पर रहने वाले मध्यप्रदेश के कद्दावर विधायकों में शुमार रामेश्वर शर्मा अब जन समस्या से जुड़े मुद्दों को लेकर भी जनता की ओर जाना चाहते हैं. मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में जनता की के बीच मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे लेकर हर कोई पहुंच रहा है. बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा भी अपने क्षेत्र में जन समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नाली की सफाई के लिए खुद ही फावड़ा उठाया और नाली की सफाई करने में जुट गए. जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक की यह पहल अच्छी थी, लेकिन यह लगातार होती तो अच्छा होता. विधायक शर्मा मात्र 5 मिनट ही काम कर पाए और मीडिया के साथी जैसे ही हटे, वह खुद भी वहां से हटे और अन्य कर्मचारी काम करते हुए नजर आए. (bhopal news) (rameshwar cleaned drain) (rameshwar cleaned drain in bhopal)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST