आस्था के प्रति अटूट प्रेम, 4 साल की बच्ची पैदल चलकर कर रही है नर्मदा परिक्रमा, सीहोर में हुआ भव्य स्वागत - नर्मदा का परिक्रमा कर 4 साल की बच्ची सीहोर पहुंची
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। कहते हैं भक्ति करने की कोई उम्र नहीं होती, इसी को सिद्ध कर दिया है 4 साल की बच्ची राजेश्वरगिरी ने, जिसने नर्मदा परिक्रमा किया है. 4 वर्षीय बालिका का सीहोर जिले के नर्मदा घाटों पर नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया. बालिका पैदल यात्रा के दौरान शुक्रवार को ग्राम नीलकंठ पहुंची, जहां ग्रामवासियों ने बालिका का स्वागत किया. नर्मदा परिक्रमा करने के लिए यह बालिका राजेश्वर गिरी महाराष्ट्र के शनि सिंगनापुर से निकली और शुक्रवार को नर्मदा घाट नीलकंठ पहुंची (4 year old girl parikrama Narmada reach Sehore). 12 अक्टूबर से महाराष्ट्र से निकली ये बच्ची अपनी मां अर्चना तयगिरी भूषण श्रीमंत मशाल स्वरमाला शिन्दे और गणेश शिंदे के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST