खजुराहो नृत्य समारोह 2022: मोहिनी अट्टम, भरतनाट्यम और शास्त्रीय नृत्यों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध, देखिए वीडियो - खजुराहो नृत्य समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
खजुराहो नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन मोहिनी अट्टम, भरतनाट्यम से लेकर कथक तक शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. केरल का शास्त्रीय नृत्य मोहिनी अट्टम अद्भुत नृत्य शैली है. त्रिवेंद्रम्ब की नीना प्रसाद ने बड़े सहज और सधे भावों के साथ इसे प्रस्तुत किया. दूसरी प्रस्तुति में बेंगलुरू के पार्श्वनाथ उपाध्याय और उनके साथियों श्रुति गोपाल और आदित्य पीवी ने भरतनाट्यम की अद्भुत प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का समापन मुम्बई से आईं इंदौर की बेटी टीना तांबे के कथक नृत्य से हुआ. उन्होंने माता भवानी की प्रस्तुति से अपने नृत्य का आगाज किया. देखें वीडियो...
(khajuraho dance festival in MP)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST