इंदौर में बदमाश को भारी पड़ी एटीएम से पैसे चोरी करने की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज ने कराया गिरफ्तार - एटीएम को निशाना बना रहा था इंदौर का चोर
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा रोड स्थित एक एटीएम को चोर ने निशाना बनाकर उससे रुपये निकालने का प्रयास किया. इस शातिर बदमाश को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया(Indore ATM thief arrested). आरोपी से पुलिस ने एटीएम मशीन खोलने वाले टूल भी बरामद किए हैं. एटीएम मशीन को खोलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भंवरकुआ थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है. जहां आरोपी हरजिंदर सिंह ने एटीएम मशीन तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की थी. पुलिस ने शिकायत पर घटना स्थल सहित पूरे इलाके की सीसीटीवी चेक की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. (Indore thief targeting ATM)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST