VIDEO: बच्चे को जिंदा करने के लिए तांत्रिक ने कब्र से निकाला शव, जानें फिर क्या हुआ - Superstition in village Shivala Khurd
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़: भले ही विज्ञान ने कितनी ही तरक्की क्यों न कर ली हो. लेकिन आज भी 21वीं सदी में लोग अंधविश्वास के साए में जी रहे हैं. जी हां ऐसा ही मामला अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके के गांव शिवाला खुर्द में देखने को मिला है. यहां एक जहरीले कोबरा सांप ने मासूम बच्चे को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. परिजनों ने बच्चे के शव को कब्र में दफन कर दिया. लेकिन हद तो तब हो गई जब परिवार के लोग आसपास के गांवों में जहरीले सांपों का जहर निकालने वाले बयागिरों के पास पहुंच गए. उन्होंने बच्चे को जीवित करने का दम भरा और कब्र को खुदवा कर उसकी लाश निकाली गई. लेकिन बयागिरों के द्वारा मृत बच्चे के ऊपर काफी झाड़-फूंक करने के बाद भी उस बच्चे को जीवित नहीं कर पाए. इसके बाद बच्चे को मृत घोषित करके दोबारा से दफना दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST