ETV Bharat / top-videos

शराब दुकान का विरोध: प्रदर्शनकारी महिलाओं और ठेकेदार द्वारा भेजी महिलाओं में हुई जंग, एक दूसरे पर बरसाई लाठियां, मिर्च पाउडर भी फेंका - विदिशा की महिलाओं ने फेंका मिर्च पाउडर

विदिशा। नई शराब की दुकान खोलने का प्रदेश भर में चारों तरफ विरोध हो रहा है. इसी वजह से विदिशा के शेरपुरा स्थित शराब की दुकान को तीन जगह से हटाया जा चुका है. जब तीसरी जगह भी स्थान नहीं मिला, तो विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को वहां से हटाने के लिए शराब के ठेकेदार ने वहां लाठी डंडों के साथ महिलाओं को भेजा. इन महिलाओं ने प्रदर्शनकर रही महिलाओं को जमकर लाठी,डंडो से पीटा. जिसके जवाब में प्रदर्शन कर रही महिलाएं भी हाथों में लठ्ठ और मिर्ची पाउडर लेकर उनसे भिड़ गईं और जमकर दोनों ओर से लाठी डंडे चले. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच शराब दुकान संचालक की तरफ से आईं महिलाएं फिर से लड़ने आ गई. इसके बाद प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पुलिस, ठेकेदार, और दूसरे पक्ष की महिलाओं पर मिर्ची पाउडर फेंका. मौके पर मौजूद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया. (Vidisha women protest against liquor shop) (vidisha liquor shop protest)

Vidisha women protest against liquor shop
विदिशा की महिलाओं ने किया शराब की दुकान का विरोध
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 8:00 PM IST

विदिशा। नई शराब की दुकान खोलने का प्रदेश भर में चारों तरफ विरोध हो रहा है. इसी वजह से विदिशा के शेरपुरा स्थित शराब की दुकान को तीन जगह से हटाया जा चुका है. जब तीसरी जगह भी स्थान नहीं मिला, तो विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को वहां से हटाने के लिए शराब के ठेकेदार ने वहां लाठी डंडों के साथ महिलाओं को भेजा. इन महिलाओं ने प्रदर्शनकर रही महिलाओं को जमकर लाठी,डंडो से पीटा. जिसके जवाब में प्रदर्शन कर रही महिलाएं भी हाथों में लठ्ठ और मिर्ची पाउडर लेकर उनसे भिड़ गईं और जमकर दोनों ओर से लाठी डंडे चले. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच शराब दुकान संचालक की तरफ से आईं महिलाएं फिर से लड़ने आ गई. इसके बाद प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पुलिस, ठेकेदार, और दूसरे पक्ष की महिलाओं पर मिर्ची पाउडर फेंका. मौके पर मौजूद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया. (Vidisha women protest against liquor shop) (vidisha liquor shop protest)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.