विदिशा। जिले के गंजबासौदा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व विधायक के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तले. जिसके बाद कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. लेकिन जब अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय की दीवार पर चिपका दिया.
पूर्व विधायक निशंक जैन के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गंजबासौदा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पकोड़े तलने का कार्यक्रम आयोजित किया. इसके बाद सभी कांग्रेसी अपना विरोध जताते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देने की कोशिश की. जब एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो पूर्व विधायक ने एसडीएम कार्यालय के बाहर ही अपना ज्ञापन चिपका दिया.
पूर्व विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को केवल ट्रिपल पी ही दिया है. ट्रिपल पी का मतलब समझाते हुए विधायक ने बताया कि पहली पी मतलब देश का युवा पकौड़ा तले, दूसरी पी यानी कि पंक्चर जोड़े और तीसरी पी यानी कि पान बेचे.