विदिशा। दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला गंज बासौदा के देहात थाने क्षेत्र का बताया है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरु हो गए है.
गंज बासौदा के तिरंगा चौक बॉम्बे विलास ढाबे पर मृतक के जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी तथी ढाबे पर मृतक और उसके साथियों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों में तू-तू मैं-मैं शुरु हो गई और दिखते ही दिखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में घायल युवक और उसका साथी इलाज कराने राजीव गांधी अस्पताल पहुंचा ही था कि अस्पताल के सामने स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने बिना कहासुनी के युवक के गोली मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक का दूसरा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया. हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे.
मामले पर एसडीओपी जीपी अग्रवाल का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रात के सवा 11 बजे अस्पताल के सामने कुछ युवकों ने एक युवक को गोली मार दी. अभी घटना के संबध में जानकारी जुटाई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी.