विदिशा। मुक्तिधाम सेवा समिति ने शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस (world earth day) मनाया. इस अवसर पर धरती को सजाकर पूजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा रिश्तों की चिंता की तरह धरती की भी चिंता करनी चाहिए. लोग अपने स्वार्थ लिए पृथ्वी के साथ अनर्थ कर रहे हैं. मानव सभ्यता और जीवन मूल्यों को समाप्त करने में अपना योगदान दे रहा है. केमिकल युक्त संसाधन से पृथ्वी की उर्वरक क्षमता (Earth Fertilizer Capacity) खत्म होती जा रही है. (Worship earth memorial garden vidisha) यहां मौजूद लोगों ने पृथ्वी को बचाने का संकल्प भी लिया.
पृथ्वी को बचाने का संकल्प : कार्यक्रम के दौरान बाकायदा पृथ्वी का सभी ने पूजन किया और पृथ्वी का कम से कम दोहन करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा चलाए जा रहे सेव स्वाइल की तख्तियां लेकर लोगों को प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्मृति उद्यान में कई प्रजाति के पौधे भी लगाए गए.(vidisha message to save eart)
अमित शाह के मेगा शो के जरिए भाजपा ने आदिवासी वोट बैंक को साधा, बोनस वितरण के साथ की कई अहम घोषणाएं
समाज में नया संदेश: कार्यक्रम में पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य भटनागर ने कहा हमें पृथ्वी का दोहन अब रोकना होगा. इसे खोखला होने से बचाना होगा. भटनागर के मुताबिक मुक्ति धाम सेवा समिति पर्यावरण, जल स्रोत और हर सामाजिक गतिविधियों से समाज में नया संदेश देती है. जीवन को बचाने के लिए इन सब को सहेजने की जरूरत है.