ETV Bharat / state

धान की रोपाई करवाने के बाद किसान ने नहीं दी मजदूरी, पीड़ितों ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार - विदिशा

शहडोल जिले के 25 परिवारों का धान की खेती के लिए  250 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी तय करके लाया गया. परिवारों का कहना है कि इन लोगों से धान तो लगवा लिए, लेकिन पैसे देने के नाम पर पटेल अपनी बात से मुकर गया.

धान की रोपाई करवाने के बाद किसान ने मजदूरों को पैसे देने से किया इनकार
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 5:08 PM IST

विदिशा| शहडोल जिले से आए करीब 25 परिवार विदिशा कलेक्टर की शरण में पहुंचे हैं. इन लोगों का आरोप है कि सांची के आमखेड़ा गांव के एक युवक ने मजदूरी करवा ली, लेकिन जब पैसे देने की बात आई तो मुकर गया.

धान की रोपाई करवाने के बाद किसान ने मजदूरों को पैसे देने से किया इनकार

शहडोल जिले के मजदूरों को धान की रोपाई करवाने के लिए 250 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी देने की बात कह कर अपने साथ लेकर आए, पांच से आठ दिन काम भी करवाया, लेकिन जब मजदूरी देने की बात आई तो अपने वादों से मुकर गया.

मजदूरों ने जब पैसे की मांग की तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. अब ये परिवार जान बचाकर विदिशा कलेक्टर की शरण में पहुंचा हैं, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

इस पूरे मामले पर विदिशा तहसीलदार पारुल चौधरी ने कहा है कि लिखित में आवेदन ले लिया गया है. तहसीलदार का कहना है कि ये रायसेन जिले का मामला है और उन्होंने रायसेन के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी लिखित में भेज दी है. ये परिवार अब शासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन परिवारों का मामला विदिशा-रायसेन जिले के बीच उलझा हुआ है.

विदिशा| शहडोल जिले से आए करीब 25 परिवार विदिशा कलेक्टर की शरण में पहुंचे हैं. इन लोगों का आरोप है कि सांची के आमखेड़ा गांव के एक युवक ने मजदूरी करवा ली, लेकिन जब पैसे देने की बात आई तो मुकर गया.

धान की रोपाई करवाने के बाद किसान ने मजदूरों को पैसे देने से किया इनकार

शहडोल जिले के मजदूरों को धान की रोपाई करवाने के लिए 250 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी देने की बात कह कर अपने साथ लेकर आए, पांच से आठ दिन काम भी करवाया, लेकिन जब मजदूरी देने की बात आई तो अपने वादों से मुकर गया.

मजदूरों ने जब पैसे की मांग की तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. अब ये परिवार जान बचाकर विदिशा कलेक्टर की शरण में पहुंचा हैं, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

इस पूरे मामले पर विदिशा तहसीलदार पारुल चौधरी ने कहा है कि लिखित में आवेदन ले लिया गया है. तहसीलदार का कहना है कि ये रायसेन जिले का मामला है और उन्होंने रायसेन के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी लिखित में भेज दी है. ये परिवार अब शासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन परिवारों का मामला विदिशा-रायसेन जिले के बीच उलझा हुआ है.

Intro:कई किलोमीटर दूर से आये कई परिवार आज कलेक्टर की शरण मे पहुंचे 25 परिबारो का आरोप है सांची आमखेड़ा ग्राम के एक पटेल ने इन परिबारो से धान तो लगवा ली पैसा देने के नाम पर उन्हें भगा दिया गया अब यह परिवार अपनी मेहनत की मजदूरी के लिए कलेक्टर की शरण मे गुहार लगाने पहुंचे है पर मामला विदिशा रायसेन जिले के बीच उलझ का रह गया ।


Body:दरअसल शहडोल जिले से आये 25 परिवार धान खेती के लिए सांची पहुंचे सांची के आमखेड़ा ग्राम का लोधी नामक पटेल 250 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी तय करके ले गया 5 से 8 दिन काम पूरा कराने के बाद इन मजदूरों को भगा दिया गया जब मजदूरी मांगी गई तो पटेल ने मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी अब यह परिवार जान बचाकर विदिशा कलेक्टर की शरण मे पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम के पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

गुड्डी बाई के दो छोटे छोटे बच्चे है वो भी अपने पूरे परिवार के सांथ धान लगाने सांची आईं सोचा कुछ पैसा मिलकर जीबन बसर हो सकेगा आज यहां मजदूरी की जगह प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर हैं ।


Conclusion:हालांकि इस पूरे मामले पर विदिशा तहसील पारुल चौधरी ने कहती है लिखित में आवेदन ले लिया गया है यह रायसेन जिले का मामला है हमने रायसेन के उच्च अधिकारियों को लिखित में भेज दिया गया है एक ग्राम आमखेड़ा के ग्राम ने मजदूरी तो करा ली पर पैसा बगैर दिए इन्हें भगा दिया गया ।

पूरे 25 परिवार अब शासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे है पर परिबारो का मामला विदिशा रायसेन जिले के बीच उलझ कर राह गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.