विदिशा। लटेरी उत्तर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की अवैध लकड़ी एवं तीन बाइक जब्त किया है. तस्करी की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने रंगे हाथ तस्करों को घेर लिया. हालांकि, धर-पकड़ के दौरान तस्कर सामान छोड़कर फरार हो गए, जबकि सामान वन विभाग ने जब्त कर लिया है.
राजस्व विभाग ने जब्त की जंगल में छिपी 1000 क्विंटल लकड़ियां
वन विभाग उत्तर की टीम ने इस कार्रवाई में तीन बाइक एवं 9 नग सागौन की लकड़ी जब्त की है, लकड़ी की कीमत करीब 25 से 30 हजार रुपए बताई जा रही है. हालांकि, सभी तस्कर भागने में सफल रहे.
दबिश के दौरान तस्कर फरार
रेंजर अभिजीत स्वामी ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल आनंदपुर के पास तस्करों का इंतजार कर रही थी, तभी तीन तस्कर बाइक से लकड़ी ले जाते दिखे. इस दौरान वन विभाग की टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. हालांकि, लकड़ी-बाइक विभाग ने जब्त कर लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है.