ETV Bharat / state

दर्द से कराहती महिला की रास्ते में हुई डिलीवरी, अस्पतालों में चलता रहा रेफर करने का खेल - मप्र समाचार

गंजबासौदा की गर्भवती महिला दर्द से कहराती रही और उसके इलाज की जगह अस्पतालों में रेफर करने का खेल चलता रहा. गंजबासौदा अस्पताल ने विदिशा रेफर किया बिना जांच करे विदिशा अस्पताल ने भोपाल रेफर कर दिया आखिरकार गर्भवती महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया.

दर्द से कराहती महिला की रास्ते में हुई डिलीवरी.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 10:08 PM IST

विदिशा। स्वास्थ्य सुविधाओं की खामियां कहें या फिर शासन की लापरवाही गंजबासौदा की महिला दर्द से कहराती रही और उसके इलाज की जगह अस्पतालों में रेफर करने का खेल चलता रहा. गंजबासौदा अस्पताल ने महिला को विदिशा रेफर किया और विदिशा जिला अस्पताल ने भोपाल रेफर कर दिया. आखिरकार गर्भवती महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया. हालांकि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.

दर्द से कराहती महिला की रास्ते में हुई डिलीवरी.

क्या है मामला

  • महिला ने एंबुलेस में नवजात को जन्म दिया.
  • महिला को गंजबासौदा अस्पताल पहले ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने ऑपरेशन का हवाला देकर जिला अस्पताल विदिशा रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल ने महिला को भोपाल रेफर कर दिया.
  • भोपाल ले जाते समय महिला का बीच रास्ते में ही डिलीवरी हो गई.
  • महिला को भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया.
  • महिलाओं को जिला अस्पताल से या तो भोपाल रेफर कर दिया जाता है या ऑपरेशन के हवाला देकर महिलाओं को डराया जाता है.
  • गंजबासौदा में महिलाओं की डिलीवरी के लिए सुविधाएं नहीं होने से आये दिन दिक्कतें होती हैं.
  • गंजबासौदा में एम्बुलेंस में तो कभी रोड पर प्रसव के मामले आये दिन सुर्खियों में रहते हैं.

विदिशा। स्वास्थ्य सुविधाओं की खामियां कहें या फिर शासन की लापरवाही गंजबासौदा की महिला दर्द से कहराती रही और उसके इलाज की जगह अस्पतालों में रेफर करने का खेल चलता रहा. गंजबासौदा अस्पताल ने महिला को विदिशा रेफर किया और विदिशा जिला अस्पताल ने भोपाल रेफर कर दिया. आखिरकार गर्भवती महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया. हालांकि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.

दर्द से कराहती महिला की रास्ते में हुई डिलीवरी.

क्या है मामला

  • महिला ने एंबुलेस में नवजात को जन्म दिया.
  • महिला को गंजबासौदा अस्पताल पहले ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने ऑपरेशन का हवाला देकर जिला अस्पताल विदिशा रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल ने महिला को भोपाल रेफर कर दिया.
  • भोपाल ले जाते समय महिला का बीच रास्ते में ही डिलीवरी हो गई.
  • महिला को भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया.
  • महिलाओं को जिला अस्पताल से या तो भोपाल रेफर कर दिया जाता है या ऑपरेशन के हवाला देकर महिलाओं को डराया जाता है.
  • गंजबासौदा में महिलाओं की डिलीवरी के लिए सुविधाएं नहीं होने से आये दिन दिक्कतें होती हैं.
  • गंजबासौदा में एम्बुलेंस में तो कभी रोड पर प्रसव के मामले आये दिन सुर्खियों में रहते हैं.
Intro:नोट :-फाइल ftp में सेंड

स्वास्थ सुविधाओं की खामियां कहें या फिर शासन की लापरवाही गंजबासौदा की महिला दर्द से कहराती रही महिला का इलाज की जगह अस्पतालों में रेफर का खेल चलता रहा अस्पताल गंजबासौदा ने विदिशा रेफर किया बिना जांच करे विदिशा अस्पताल ने भौपाल रेफर कर दिया आखिरकार गर्भवती महिला का प्रसब एम्बुलेंस में ही हो गया हालांकि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं ।


Body:गंजबासौदा निवासी 35 वर्षीय गर्भवती महिला दर्द से कहराते हुए गंजबासौदा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के हबाला देकर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया अस्पताल ने महिला को भौपाल रेफर कर दिया भौपाल ले जाते समय महिला का प्रसव हो गया एम्बुलेंस स्टाफ की सक्रीयता से महिला को भौपाल ले जाकर सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया अब मां बच्चे दोनों स्वस्थ हैं ।


Conclusion:यह पहली बार नही हुआ जब सरकारी अस्पतालों में रेफर का खेल खेला गया हो अधिकतर महिलाओं को जिला अस्पताल से या तो भौपाल रेफर कर दिया जाता है या ऑपरेशन के हवाला देकर गर्भवती महिलाओं को डराया दिया जाता है जिससे कभी एम्बुलेंस तो कभी रोड पर प्रसव की खबरे आये दिन सुर्खियों में बनती हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.