विदिशा। स्वास्थ्य सुविधाओं की खामियां कहें या फिर शासन की लापरवाही गंजबासौदा की महिला दर्द से कहराती रही और उसके इलाज की जगह अस्पतालों में रेफर करने का खेल चलता रहा. गंजबासौदा अस्पताल ने महिला को विदिशा रेफर किया और विदिशा जिला अस्पताल ने भोपाल रेफर कर दिया. आखिरकार गर्भवती महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया. हालांकि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
क्या है मामला
- महिला ने एंबुलेस में नवजात को जन्म दिया.
- महिला को गंजबासौदा अस्पताल पहले ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने ऑपरेशन का हवाला देकर जिला अस्पताल विदिशा रेफर कर दिया.
- जिला अस्पताल ने महिला को भोपाल रेफर कर दिया.
- भोपाल ले जाते समय महिला का बीच रास्ते में ही डिलीवरी हो गई.
- महिला को भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया.
- महिलाओं को जिला अस्पताल से या तो भोपाल रेफर कर दिया जाता है या ऑपरेशन के हवाला देकर महिलाओं को डराया जाता है.
- गंजबासौदा में महिलाओं की डिलीवरी के लिए सुविधाएं नहीं होने से आये दिन दिक्कतें होती हैं.
- गंजबासौदा में एम्बुलेंस में तो कभी रोड पर प्रसव के मामले आये दिन सुर्खियों में रहते हैं.