विदिशा। जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के दीपना खेड़ा थाना क्षेत्र से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें युवक की पत्नी और मामा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
रनिया में रहने वाला राजू मालवीय का शव 9 मई को उसी के खेत में मिला था. जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि राजू की गला दबाकर और पत्थर से मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की जिसमें सामने आया कि राजू की पत्नी का उसके मामा के साथ अवैध संबंध है.
ये है पूरा मामला
राजू का मामा श्रीकांत मालवी अशोकनगर जिले का रहने वाला था. उसकी पत्नी और बच्चे भोपाल में रहते थे और 2 साल से वह रनिया में राजू के परिवार के साथ रह रहा था. श्रीकांत और सविता के बीच अवैध संबंध हो गए थे जिसकी जानकारी राजू को भी थी, जिसके चलते दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था. घटना वाले दिन श्रीकांत और राजू ने जमकर शराब पी थी, इसके बाद श्रीकांत ने राजू की पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.