विदिशा। सिरोंज में गेहूं उपार्जन केंद्र पर गेहूं की खूब आवक हो रही है. लेकिन लॉकडाउन के कारण काफी धीमी गति से अनाज की खरीदारी हो रही है. जिसके चलते खरीदी केंद्र पर अनाज रखने की जगह नहीं बची है. जिससे किसानों की समस्या दोगुनी बढ़ रही है.
किसानों का कहना है कि दोपहर के वक्त 42 डिग्री तापमान में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठकर दिन गुजारना पड़ रहा है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि हजारों क्विंटल अनाज खुले में पड़ा हुआ है. वहां इलाके में काफी तेज हवा चल रही हैं. रात के समय बारिश आ जाने से किसानों के लिए डर बना हुआ है.