विदिशा। गर्मी का सीजन शुरु हो गया है और मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में पानी का संकट अभी से शुरु हो गया है. विदिशा के कई इलाकों में जलस्तर नीचे गिर गया है. जिसकी वजह से लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
विदिशा के टीलाखेड़ी, पूरनपुरा जैसे इलाकों में पानी के लिए लोगों को अभी से जद्दोजहद करना पड़ रहा है. पानी की आपूर्ति के लिए नगर पालिका शहर भर में टैंकर चला रहा है, लेकिन पानी की कमी को देखते हुए पानी टैंकर बौने साबित हो रहे हैं.
प्रदेश सरकार की नल जल योजना भी जनता की प्यास बुझाने में कारगर साबित नहीं हो रही है. विदिशा के कई इलाकों में नल जल योजना के पानी की पाइप लाइन तो पहुंच गई है, लेकिन इन पाइप में पानी नही पहुंचा है.
वार्ड में रहने वाले लोग बताते हैं कि जैसे गर्मी बढ़ेगी, पानी के लिए लोगों का संघर्ष बढ़ता जाएगा. कभी कभी तो आठ से दस दिनों में इस इलाके में टैंकर आ पाता है.