लटेरी (विदिशा)। विदिशा जिले के ग्राम रायपुरा के भील समाज और ग्राम वानर के यादव समाज के बीच जमीन विवाद को लेकर बवाल हो गया. लटेरी में शासकीय जमीन को कब्जे को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो हिंसक संघर्ष में बदल गया. यादव समाज और भील समाज आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. भीषण तरीके से पथराव हुआ. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि दोनों ओर से पथराव रोकना पुलिस के बड़ा मुश्किल हो गया. पथराव के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है. दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पथराव शुरू होते ही लटेरी मार्केट को बंद करा दिया गया. साथ ही कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गई.
पुलिस थाने में जमा हुए दोनों पक्ष : विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम बांदरसेना (सेना) में वन विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर भील आदिवासी समाज एवं यादव समाज के बीच मंगलवार रात को विवाद हुआ. विवाद के कारण आदिवासी समाज एवं यादव समाज दोनों ही लटेरी थाने पर एकत्रित हो गए. पुलिस द्वारा इनको समझाइश दी गई. लेकिन दोनों पक्ष थाना प्रांगण के बाहर आमने-सामने हो गए. इसके बाद एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को तितर-बितर किया गया. लेकिन बवाल बढ़ता ही गया.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
भारी पुलिस बल तैनात : बवाल बढ़ा देखकर पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. बताया जाता है कि वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर थाना लटेरी में एफआईआर कराने एक पक्ष आया था. इसी दौरान दूसरा पक्ष भी पुलिस थाने पहुंच गया. थाने में एफआईआर को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. बुधवार को सुबह से भी दोनों पक्षों के बीच तनाव देखने को मिला. लेकिन भारी पुलिस तैनाती के कारण किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है.