विदिशा। मध्य प्रदेश में बारिश थमने के बाद गांवों में बाढ़ से मची तबाही का मंजर साफ नजर आने लगा है. जिले के कई गावों में कच्चे मकान पूरी तरह से गिर चुके हैं. कुरवाई तहसीत के लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंप कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
बारिश से कई गांव बर्बाद, ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सौंपकर की मुआवजे की मांग - Memorandum to SDM
भारी बारिश से बर्बाद हुए घरों और फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कुरवाई तहसील के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सौंपकर की मुआवजे की मांग
विदिशा। मध्य प्रदेश में बारिश थमने के बाद गांवों में बाढ़ से मची तबाही का मंजर साफ नजर आने लगा है. जिले के कई गावों में कच्चे मकान पूरी तरह से गिर चुके हैं. कुरवाई तहसीत के लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंप कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
Intro:मध्य प्रदेश में बारिश थमने के बाद ग्रामीणों को कई समस्या से जूझना पड़ रहा है जिले भर के कई ग्रामो में कच्चे मकान , रोजमर्रा की चीजों से कई ग्रामीण महरूम हो गए इसी के चलते दूरदराज के ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता सुभाष बोहत के साँथ sdm को ज्ञापन सौंपा ग्रामीण ने गिरे मकानों के मुयाबजा देने की मांग की । Body:आज जिले कि तहसिल कुरवाई से कई ग्रामीण sdm कार्यलय पहुंचकर ज्ञापन दिया ग्रामीणों के सांथ कांग्रेस नेता सुभाष बोहत भी मौजूद रहे ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग की बारिश से उनके ग्राम के सेंकडो मकान जमीदोष हो गए अब उनके पास न रहने को मकान बचा न ही खाने को अनाजConclusion:वहीं कांग्रेस नेता ने प्रशासन से जल्द से जल्द सर्वे कराकर गरीबो को मुयाबजा देने की मांग की ।
Last Updated : Sep 23, 2019, 6:55 PM IST