विदिशा। विदिशा में करारिया थाना अंतर्गत एक सड़क हादसा हुआ है, जहां यूरिया से भरे एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक ग्राम सतपाड़ा से गंजबासौदा की ओर जा रहा था, इसी दौरान बिजली के तार से टकराने से ट्रक में आग लग गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दो लोग झुलस गए जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश
हादसे के बाद से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. उन्होंने चक्का जाम कर विद्युत विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि विभाग को बार-बार शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ. इतना ही नहीं हादसे के बाद भी 2 घंटे तक दमकल घटनास्थल पर नहीं पहुंची, तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था.
![truck fire due to electric wire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-vds-04-truck-aag-mp10069_04032022142303_0403f_1646383983_951.jpg)
![vidisha truck fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-vds-04-truck-aag-mp10069_04032022142303_0403f_1646383983_842.jpg)
ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा-CSP विदिशा
करारिया थाना क्षेत्र में ग्राम सतपारा में हुई इस घटना के बाद सीएसपी ने बताया कि ट्रक ओवरलोड था. इसी दौरान विद्युत तारों से टकराने से हादसा हो गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है 2 घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है.