विदिशा। दो साल पहले जिस जगह पर पिता की मौत हुई थी उसी जगह पर हुए भीषण सड़क हादसे में बेटे और उसके दोस्त की भी मौत हो गई. घटना सिरोंज के लटेरी रोड की है. पड़ोसी युवक के साथ अनुराग तिर्की बाइक से डैम देखने रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा लेकिन अनुराग तिर्की को बचाया नहीं जा सका. (vidisha road accident) (Youth died in vidisha accident)
![Vidisha Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16216726_vidisha.jpg)
टक्कर में बाइक चकनाचूर: बाइक से डैम पर घूमने जा रहे दो युवक सामने से आ रही मैजिक वाहन से टकरा गए. टक्कर में बाइक चकनाचूर हो गई. मैजिक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घायलों को शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान दूसरे दोस्त अनमोल की भी मौत हो गई.
दो साल पहले पिता की हुई थी मौत: हादसे में बाइक सवार अनुराग तिर्की (20) और अनमोल तिर्की (18) गंभीर घायल हो गए. दोनों को सिरोंज के शासकीय अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान अनमोल की मृत्यु हो गई. अनुराग को भोपाल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. सिरोंज से कुछ किलोमीटर जाने के बाद उसकी भी मृत्यु हो गई. दोनों युवक सिरोंज के वार्ड नं 2 के निवासी हैं. अनुराग तिर्की के पिता की भी दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. दोनों के दुर्घटना स्थल में करीब 200 मीटर का अंतर है. (vidisha road accident) (Youth died in vidisha accident)