विदिशा। तहसील सिरोंज के ग्राम मूडरा के खेत में एक साथ 5 अजगर निकले, जिसके बाद खेत पर काम कर रहे किसानों में दहशत और हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने विदिशा के स्नेक सेवर परवेज खान को सूचना दी. परवेज खान ने पहले 3 बाद में 2 विशालकाय अजगर सांपों का रेस्क्यू किया, जो लगभग 15 फीट लंबे थे. सभी अजगर को सुरक्षित जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर छोड़ दिया गया है.
5 अजगर का रेस्क्यू: परवेज ने खेत में बनी एक सुरंग को खोदना शुरू किया, जिसमें से पहले 2 अजगर का रेस्क्यू किया गया. इसके बाद परवेज ने और गड्डा किया, तो वहां 15 फीट के 3 अजगर और बैठे दिखे. तभी परवेज ने उनका भी सुरक्षित रेस्क्यू किया. परवेज ने इन पांच अजगर के रेस्क्यू में 3 घंटों की कड़ी मशक्कत की. सभी अजगरों को जगंल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.
विदिशा में मगरमच्छ और अजगर का रेस्क्यू, हलाली बांध में छोड़ने की तैयारी
विदिशा में चोरी: विदिशा के सिरोंज में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में चोरी का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है. 24 घंटों में अज्ञात चोरों ने 2 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. शहर के मंशापूर्ण कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोर ने पार कर दिया. बड़ी आसानी से चोर ने इस घटना को अंजाम दिया. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है की चोर मोटरसाइकिल धकेलते हुए ले जा रहा है. इस मामले में पीड़ित अनिल यादव ने थाने में आवेदन दिया है. वहीं दूसरा मामला पालीवाल कॉलोनी निवासी किसान दीपक शर्मा के यहां का है. दीपक के खेत में चल रही पानी की मोटर केबल और स्टार्टर कोई अज्ञात चोर देर रात चोरी कर ले गया. इस मामले में भी पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.