विदिशा। लटेरी पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई एक कंबल बेचने वाले व्यापारी से लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से कुछ नकदी और चोरी का सामान बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी राजेंद्र गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कंबल बेचने वाले व्यापारी से करीब 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना जूर्म कुबूल कर लिया. पुलिस अब अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.