विदिशा: शहर के हाईवे स्थित आर्य पेट्रोल पंप पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से एक मजदूर के ऊपर दीवार गिरने से वह नीचे दब गया. आसपास के मजदूरों ने तुरंत मिट्टी हटाकर मजदूर को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल मजदूर को स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
मजदूर ने बताया ऐसे हुआ हादसा: मजदूर नंदकिशोर अहिरवार ने बताया कि, " बाइपास पर स्थित पेट्रोल पंप पर एक हादसा हो गया. 4 मजदूर एक पेट्रोल टैंक की डस्ट फेंकने का काम कर रहे थे. इसी दौरान टैंक की दीवार अचानक से गिर गई, जिसमें शिवम गिरी नाम का मजदूर दब गया. शिवम एमपी के रायसेन जिले का निवासी है." सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि "पेट्रोल पंप पर एक लेबर दबने की जानकारी मिली थी. तुरंत मौके पर पहुंचकर मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकाला गया. उसके बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है."