सिरोंज (विदिशा)। विदिशा जिले के सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने एक आयोजन कर पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं. मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है. पीएम मोदी ने देश के हरेक वर्ग की भलाई के लिए योजनाएं चलाई हैं. कुछ लोग मुस्लिमों के बीच पीएम मोदी को लेकर अफवाह फैलाते हैं. कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने अनोखे तरीके से पीएम मोदी को जन्मदिन मनाकर बधाई दी.
12 महिलाओं ने लिखा रक्त से खत : रविवार को सिरोंज में सैकड़ों अल्पसंख्यक महिलाओं ने मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिवस केक काटकर समरोहपूर्वक मनाया. इस दौरान करीब 12 मुस्लिम महिलाओं ने अपना रक्त निकलवाया और पीएम के लिए इसी से शुभकामनाएं लिखीं. कार्यक्रम में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया है. ये इस बात का संकेत है कि पीएम मोदी की सबका सबका विकास सबका विश्वास नीति सफल हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पीएम मोदी की नीतियों की सराहना : कार्यक्रम की आयोजक साजिदा नाज ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू मुस्लिम सभी बहनों के लिए काम कर रहे हैं. लोग उनके बारे में अफवाह फैलाते हैं. इसीलिए हमने अपने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. मुस्लिम महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही लैब टेक्नीशियन बुलवाकर अपना खून निकलवाया. इसके बाद पीएम मोदी के लिए उर्दू में संदेश लिखा. जिसका अनुवाद है कि हिंदुस्तान के वजीर ए आजम जनाब नरेंद्र मोदी साहब हमेशा खुश रहें. सेहतयाबी रहें और हमेशा हिंदुस्तान की सरबराही करते रहें.