ETV Bharat / state

PM Modi Birthday: विदिशा के सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने अनूठे तरीके मनाया PM मोदी का जन्मदिन, पत्र लिखकर ये संदेश दिया - पीएम मोदी की नीतियों की सराहना

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खून से पत्र लिखा और इसके बाद उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर केक काटकर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई.

PM Modi Birthday
सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने अनूठे तरीके मनाया PM मोदी का जन्मदिन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:13 AM IST

सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने अनूठे तरीके मनाया PM मोदी का जन्मदिन

सिरोंज (विदिशा)। विदिशा जिले के सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने एक आयोजन कर पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं. मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है. पीएम मोदी ने देश के हरेक वर्ग की भलाई के लिए योजनाएं चलाई हैं. कुछ लोग मुस्लिमों के बीच पीएम मोदी को लेकर अफवाह फैलाते हैं. कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने अनोखे तरीके से पीएम मोदी को जन्मदिन मनाकर बधाई दी.

12 महिलाओं ने लिखा रक्त से खत : रविवार को सिरोंज में सैकड़ों अल्पसंख्यक महिलाओं ने मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिवस केक काटकर समरोहपूर्वक मनाया. इस दौरान करीब 12 मुस्लिम महिलाओं ने अपना रक्त निकलवाया और पीएम के लिए इसी से शुभकामनाएं लिखीं. कार्यक्रम में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया है. ये इस बात का संकेत है कि पीएम मोदी की सबका सबका विकास सबका विश्वास नीति सफल हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी की नीतियों की सराहना : कार्यक्रम की आयोजक साजिदा नाज ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू मुस्लिम सभी बहनों के लिए काम कर रहे हैं. लोग उनके बारे में अफवाह फैलाते हैं. इसीलिए हमने अपने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. मुस्लिम महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही लैब टेक्नीशियन बुलवाकर अपना खून निकलवाया. इसके बाद पीएम मोदी के लिए उर्दू में संदेश लिखा. जिसका अनुवाद है कि हिंदुस्तान के वजीर ए आजम जनाब नरेंद्र मोदी साहब हमेशा खुश रहें. सेहतयाबी रहें और हमेशा हिंदुस्तान की सरबराही करते रहें.

सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने अनूठे तरीके मनाया PM मोदी का जन्मदिन

सिरोंज (विदिशा)। विदिशा जिले के सिरोंज में मुस्लिम महिलाओं ने एक आयोजन कर पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं. मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है. पीएम मोदी ने देश के हरेक वर्ग की भलाई के लिए योजनाएं चलाई हैं. कुछ लोग मुस्लिमों के बीच पीएम मोदी को लेकर अफवाह फैलाते हैं. कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने अनोखे तरीके से पीएम मोदी को जन्मदिन मनाकर बधाई दी.

12 महिलाओं ने लिखा रक्त से खत : रविवार को सिरोंज में सैकड़ों अल्पसंख्यक महिलाओं ने मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिवस केक काटकर समरोहपूर्वक मनाया. इस दौरान करीब 12 मुस्लिम महिलाओं ने अपना रक्त निकलवाया और पीएम के लिए इसी से शुभकामनाएं लिखीं. कार्यक्रम में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया है. ये इस बात का संकेत है कि पीएम मोदी की सबका सबका विकास सबका विश्वास नीति सफल हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी की नीतियों की सराहना : कार्यक्रम की आयोजक साजिदा नाज ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू मुस्लिम सभी बहनों के लिए काम कर रहे हैं. लोग उनके बारे में अफवाह फैलाते हैं. इसीलिए हमने अपने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. मुस्लिम महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही लैब टेक्नीशियन बुलवाकर अपना खून निकलवाया. इसके बाद पीएम मोदी के लिए उर्दू में संदेश लिखा. जिसका अनुवाद है कि हिंदुस्तान के वजीर ए आजम जनाब नरेंद्र मोदी साहब हमेशा खुश रहें. सेहतयाबी रहें और हमेशा हिंदुस्तान की सरबराही करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.