विदिशा। सिरोंज तहसील कार्यालय के गेट पर शनिवार को एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी के अनुसार भवानी अहिरवार तहसील कार्यालय के गेट पर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था उसी दौरान तहसील कार्यालय के चौकीदार, पुलिस कर्मी और अन्य लोगों ने दौड़कर उसको रोक लिया. पीड़ित का पड़ोसी से जमीन विवाद था जो साल भर से चल रहा था. पीएम आवास और जमीन के मामले को लेकर पीड़ित तहसील और थाने के चक्कर काट रहा था.
न्याय की गुहार: मामले को लेकर पीड़ित भवानी अहिरवार ने बताया कि वह पंच कुइयां इलाके में रहता है. उसका पीएम आवास अलॉट हुआ था जिसका वह निर्माण कर रहा था. लेकिन उसके पड़ोसी ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और कहा कि पहले अपनी जगह नपवा लो फिर आवास बना लेना. इसी बीच पीड़ित के पड़ोसी ने उस जमीन पर खुद ही निर्माण कार्य चालू कर दिया. भवानी अहिरवार का कहना है कि 1 साल से थाने, तहसील के चक्कर काट रहा हूं, कई आवेदन दिए कि हमारा सीमांकन कर दिया जाए. मेरी जमीन मुझे दी जाए, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही.
Read More: यहां पढ़ें जमीन विवाद से जुड़ी अन्य खबरें |
पुराना जमीनी विवाद: जानकारी के अनुसार भवानी मेहनत मजदूरी करता है. शनिवार दोपहर भवानी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ तहसील कार्यालय पहुंचा और हताश होकर तहसील कार्यालय के सामने आत्महत्या की कोशिश कर रहा था. मामले को लेकर तहसीलदार संतोष बिटोलिया ने बताया कि भवानी अहिरवार का पुराना जमीन विवाद चल रहा है. पूर्व में उसने थाने में आवेदन दिया होगा मगर तहसील में उसका पहले से कोई आवेदन नहीं है. भवानी अहिरवार ने शनिवार ही आवेदन दिया है हम जल्दी जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे.