विदिशा। एमपी में अब फुल फ्लैज राजनीति का नजारा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा फ्रंट पर आकर सियासी पिच पर बैटिंग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में विदिशा पहुंचे, मिश्रा ने सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ऐसा कोई सवाल अछूता नहीं रहा, जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया. इधर, कनाडा मसले पर उन्होंने जस्टिन ट्रूडो के बयान न सुनने की बात कही, लेकिन बाकी सारे सवाल बाउंड्री के बाहर दे मारे. ऐसे में हम सवाल के साथ- साथ उनके जवाब भी आपके सामने साझा कर रहे हैं. आइए जानते हैं, नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा है...
जनआशीर्वाद यात्रा से प्रदेश के वोटर्स कन्वर्ट कर पाएंगे? : इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- "हमको 20 साल से कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले. पिछले चुनाव में भी हमें कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले. प्रजातांत्रिक की यह खूबसूरती है कि सीट उनकी ज्यादा आ गई थी, लेकिन बहुमत किसी को नहीं आया था. उन्होंने दिल किसी का लगाया था. फेफड़ा किसी का लगाया था. इनमें सपा, बसपा और निर्दलीय शामिल थे. उसका रिजल्ट ये रहा कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा."
उन्होंने कहा- "कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा जो है, आप उससे आक्रोश की स्थिति समझ लो. उसमें एक भी दलित चेहरा नहीं है. एक भी महिला का चेहरा नहीं है. उनको सोचना चाहिए जो कहती हैं, बेटी हूं, लड़ सकती हूं. दूसरा आक्रोश आप कल बुरहानपुर की सभा को देख लो. उसमें कैसा आक्रोश जनता ने उनके प्रति दिखाया है. कल हमारे मुख्यमंत्री विदिशा में कहकर गए हैं. हमने तो किया है, तो आशीर्वाद लेने आ रहे हैं."
पाकिस्तान पर प्यार और सनातन से इनकार पर क्या बोले मिश्रा: इस सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "मैने जो भी कहा था, वह सामने दिखता है. जैसे जो मोहब्बत की उनकी दुकान के सेल्समैन हैं, न चचा जान, उनका फोटा नहीं छपा था, तो पाकिस्तान का सॉन्गल ले लिया था. इसी तरह से उन्होंने जब पुल का ट्वीट किया, एक क्रैक आ गया था. पुल में वह भी पाकिस्तान का पुल था. वह सदैव विभाजन की राजनीति करना चाहते हैं."
"आप दिग्विजय सिंह का पूरा इतिहास देखो. अभी एक महीना भी नहीं हुआ, कि उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में हरियाणा के नूंह जैसे दंगे हो सकते हैं. इनकी राजनीति के दो आधार हैं. मुसलमान को भय दिखाओ और संगठित करके रखो, हिंदुओं को जातियों में बांटके रखो. यह दो कांग्रेस की राजनीति के हिस्से हैं. कोई यादव है, कोई जाटव है, कोई ST है, कोई SC है, कोई ब्राह्मण है, कोई ठाकुर है. कांग्रेस की राजनीति का यह मूल चरित्र है. यह उसी चरित्र को बढ़ाने का काम है. यह इनका मूल चरित्र है. जाकिर नायक में इनको शांति दूत नजर आते हैं. और भगवा में आतंकवाद नजर आता है."
कांग्रेस-आप एमपी में आपस में चुनाव लड़ेंगे?: नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "I.N.D.I.A. के बारे में आप इतना समझ लो कि उनका कोई भी चरित्र है नहीं. कोई भी नीति नहीं है. कोई भी सिद्धांत नहीं है. कोई भी उद्देश्य नहीं है. जो उद्देश्य है, वह सामने आ रहा है. जैसे उन्होंने सनातन पर सवाल उठाया, क्यों? यह जितने भी लोग हैं, I.N.D.I.A. वाले, यह घमंडियां गठबंधन वाले, यह हमेशा सनातन पर ही क्यों सवाल उठाते हैं. हिंदू और हिंदुत्व पर ही क्यों सवाल उठाते हैं."
उन्होंने कहा, "यह किसी दूसरे धर्म पर उठाएंगे तो सर तन से जुदा हो जाएगा. उठते ही नहीं है. यह इन्होंने सॉफ्ट टारगेट मान लिया है. राहुल गांधी जी ने हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठा दिया था, वह एक जाकिर नायक को शांति दूध बोल देते हैं. यह सारे के सारे लोग जानबूझकर कर सोची समझी रणनीति के तहत इस तरह का करते हैं. यही कारण था कि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग ने जब जेएनयू में नारे लगाए, तो राहुल गांधी सबसे पहले गए भारत तेरे टुकड़े होंगे वाले लोगों से मिलने पहुंचे. आज कन्हैया कुमार कांग्रेस का सदस्य है."
ये भी पढ़ें... |
इस बार कितनी सीटें लाएगी?: "इस सवाल के जवाब में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- इस बार सीटें ज्यादा होगी, दो तिहाई बहुमत बीजेपी लाएगी."
कांग्रेस चुनौती है या नहीं?: उन्होंने कहा, "जिस पार्टी का नेता आज तक प्रवास नहीं कर पता हो, पार्टी का अध्यक्ष जो खुद रथ यात्रा पर नहीं चल पा रहा हो. मेरा दावा है कि एक दिन रथ पर नहीं चल सकते कमलनाथ जी और हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान घर नहीं बैठ सकते एक दिन. दोनों में अंतर है. वह हजारों लोगों से मिलन संवाद नहीं कर लेते, तो उनको सुकून नहीं आता है. यह बाहर निकले तो इनका सुकून चला जाता है. शिवराज जी की लगातार कल तीन सभाएं थी, इसी लोकसभा में गंजबासौदा, गुलाबगंज और विदिशा तीनों सभाओं में हेलीपैड से लेकर हजारों लोगों लगातार मिल रहे थे.
उन्होंने आगे कहा, "जैसे-जैसे चुनाव पास आता जाएगा, आपको नशे से दूर होती देखेगी कांग्रेस. यह वही कमलनाथ, वहीं कांग्रेस है. 28 सीटों के जब चुनाव परिणाम आ रहे थे, उपचुनाव में खरीदा बेचा वाले मुहावरे उन्हें चालू किए थे. तब कहा था, अगला 15 अगस्त का झंडा हम झंडा हम फेराएंगे. अगली बैठक विधायक दल की सीएम हाउस में होगी. यह ऐसे ही बोलते रहते हैं. अगर आज कांग्रेस सूची जारी कर दे, तो रथ यात्रा में जितने लोग आ रहे हैं, वही नहीं मिलेंगे."
कांग्रेस का आरोप, बीजेपी में गुटबाजी?: मिश्रा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि यह गलतफहमी उन्हें बनी रहे. जो बनी बनाई सरकार चला नहीं पाए. वहीं बनाएंगे, कैसे विचार करना इस बात पर."