ETV Bharat / state

Vidisha Nagar Palika: बिजली विभाग के 95 लाख रुपए का बिल बकाया होने से लाइट कटी, सभी काम ठप्प - Light cut off due to electricity department outstanding

मध्य प्रदेश की विदिशा नगर पालिका में सभी काम ठप्प पड़े हैं, जिसका कारण बिजली विभाग का पालिका पर लाखों रुपये बकाया है. प्रभावित हो रहे स्थानीय रहवासी लगातार चक्कर काट रहे हैं. संपत्ति कर, जलकर जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी ठप पड़े हैं, तो दूसरी ओर सीएमओ नगरपालिका खुद कहते हैं कि नगर पालिका की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, लेकिन हमने कुछ लाख रुपए जमा कर दिए हैं.

Vidisha Municipality light cut
विदिशा नगर पालिका की लाइट कटी
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:08 PM IST

विदिशा। दूसरों को नियमों का ज्ञान कराने वाली नगर पालिका के अधिकारी और जिम्मेदार कितने विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं, इसकी बानगी देखने को मिली जब नगर पालिका ने खुद बिजली विभाग के 95 लाख रुपए का बिजली का बिल समय पर जमा नहीं कराया. जिसके कारण नगरपालिका की लाइट बिजली विभाग द्वारा काटी गई है. पिछले 2 दिनों से विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर पालिका के सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. प्रभावित हो रहे स्थानीय रहवासी लगातार चक्कर काट रहे हैं. संपत्ति कर, जलकर जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी ठप पड़े हैं, तो दूसरी ओर सीएमओ नगरपालिका खुद कहते हैं कि नगर पालिका की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, लेकिन हमने कुछ लाख रुपए जमा कर दिए हैं.

हम तो 15 दिन दिन से चक्कर काट रहे हैं, हमारा काम नहीं हो रहा है. आज जब आए तो बताया कि बिजली कटी हुई है और कोई जवाब नहीं दे रहा है.

- प्रेम बाई, स्थानीय निवासी

नगर पालिका पर लाखों का बिल बकाया: नगर पालिका में अपने काम लेकर आ रहे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत लाइट कटी होने के कारण ऐसी परिस्थिति बनी है, यहां तक कि जो अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं, उनकी सुनवाई होना तो दूर जो व्यक्ति संपत्ति कर और जलकर भरने आ रहे हैं, उनका भी काम नहीं हो रहा. इसके पीछे विद्युत विभाग द्वारा नगरपालिका कार्यालय की सप्लाई काटा जाना बताया जा रहा है. नगरपालिका के मौजूद कर्मचारी ने बताया कि नगरपालिका पर ₹9500000 का विद्युत बिल बकाया था, जिसके चलते सोमवार को नगर पालिका कार्यालय की सप्लाई काट दी गई. अधिकांश अधिकारी कर्मचारियों को जिला स्तरीय आयोजन मे शामिल होने भेजा गया, शेष कर्मचारी लाईट न होने से हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.

बिजली विभाग का लगभग ₹9500000 बिल बकाया है, इसलिए लाइट कटी है. सारे काम प्रभावित हो रहे हैं, संपत्ति कर से लेकर सभी. बाकी कर्मचारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गए हुए हैं.

- दीपक पाल, एआरआई

नगरपालिका की वित्तीय हालत ठीक नहीं: इतने महत्वपूर्ण विभाग का गैर जिम्मेदाराना रवैया स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. स्थानीय रहवासी जो नगर पालिका में संपत्ति कर और जल कर जमा करने आ रहे हैं, वह भी जमा नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें बिजली कटी होने का हवाला देकर वापस किया जा रहा है, तो वहीं नगर पालिका सीएमओ कहते हैं कि नगरपालिका की वित्तीय हालत ठीक नहीं हैं, हमने कल ही 1300000 बिजली विभाग को जमा कर दिया है और उन्होंने कहा है जल्दी लाइट शुरू कर देंगे.

सभी शाखाएं बंद पड़ी है बिजली के कारण कल 2:00 बजे से लाइट नहीं है.

- सोनाली साहू, कर्मचारी ऑडिट शाखा

नगर पालिका की थोड़ी वित्तीय स्थिति खराब है. वैसे हमारा बिजली बिल 90 लाख से ऊपर बकाया है, कल हमने 13 लाख रुपए बिजली विभाग को जमा कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लाइट चालू कर देंगे, फिर सभी काम यथावत होगा

- सुधीर सिंह, सीएमओ

विदिशा। दूसरों को नियमों का ज्ञान कराने वाली नगर पालिका के अधिकारी और जिम्मेदार कितने विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं, इसकी बानगी देखने को मिली जब नगर पालिका ने खुद बिजली विभाग के 95 लाख रुपए का बिजली का बिल समय पर जमा नहीं कराया. जिसके कारण नगरपालिका की लाइट बिजली विभाग द्वारा काटी गई है. पिछले 2 दिनों से विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर पालिका के सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. प्रभावित हो रहे स्थानीय रहवासी लगातार चक्कर काट रहे हैं. संपत्ति कर, जलकर जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी ठप पड़े हैं, तो दूसरी ओर सीएमओ नगरपालिका खुद कहते हैं कि नगर पालिका की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, लेकिन हमने कुछ लाख रुपए जमा कर दिए हैं.

हम तो 15 दिन दिन से चक्कर काट रहे हैं, हमारा काम नहीं हो रहा है. आज जब आए तो बताया कि बिजली कटी हुई है और कोई जवाब नहीं दे रहा है.

- प्रेम बाई, स्थानीय निवासी

नगर पालिका पर लाखों का बिल बकाया: नगर पालिका में अपने काम लेकर आ रहे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत लाइट कटी होने के कारण ऐसी परिस्थिति बनी है, यहां तक कि जो अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं, उनकी सुनवाई होना तो दूर जो व्यक्ति संपत्ति कर और जलकर भरने आ रहे हैं, उनका भी काम नहीं हो रहा. इसके पीछे विद्युत विभाग द्वारा नगरपालिका कार्यालय की सप्लाई काटा जाना बताया जा रहा है. नगरपालिका के मौजूद कर्मचारी ने बताया कि नगरपालिका पर ₹9500000 का विद्युत बिल बकाया था, जिसके चलते सोमवार को नगर पालिका कार्यालय की सप्लाई काट दी गई. अधिकांश अधिकारी कर्मचारियों को जिला स्तरीय आयोजन मे शामिल होने भेजा गया, शेष कर्मचारी लाईट न होने से हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.

बिजली विभाग का लगभग ₹9500000 बिल बकाया है, इसलिए लाइट कटी है. सारे काम प्रभावित हो रहे हैं, संपत्ति कर से लेकर सभी. बाकी कर्मचारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गए हुए हैं.

- दीपक पाल, एआरआई

नगरपालिका की वित्तीय हालत ठीक नहीं: इतने महत्वपूर्ण विभाग का गैर जिम्मेदाराना रवैया स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. स्थानीय रहवासी जो नगर पालिका में संपत्ति कर और जल कर जमा करने आ रहे हैं, वह भी जमा नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें बिजली कटी होने का हवाला देकर वापस किया जा रहा है, तो वहीं नगर पालिका सीएमओ कहते हैं कि नगरपालिका की वित्तीय हालत ठीक नहीं हैं, हमने कल ही 1300000 बिजली विभाग को जमा कर दिया है और उन्होंने कहा है जल्दी लाइट शुरू कर देंगे.

सभी शाखाएं बंद पड़ी है बिजली के कारण कल 2:00 बजे से लाइट नहीं है.

- सोनाली साहू, कर्मचारी ऑडिट शाखा

नगर पालिका की थोड़ी वित्तीय स्थिति खराब है. वैसे हमारा बिजली बिल 90 लाख से ऊपर बकाया है, कल हमने 13 लाख रुपए बिजली विभाग को जमा कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लाइट चालू कर देंगे, फिर सभी काम यथावत होगा

- सुधीर सिंह, सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.