विदिशा। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर (ayodhya ram temple) और उससे जुड़ी जमीनों में करोड़ों रुपयों की कथित हेरा फेरी का मामला सामने आया है. जिसे देश के साथ-साथ प्रदेश का विपक्ष भी भुनाते हुए नजर आ रहा है. विदिशा के विधायक शशांक भार्गव अपने साथियों के साथ गुरुवार को रंगई के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां भजन गाकर भाजपा के विनाश की प्रार्थना की.
कांग्रेस के प्रदर्शन में बोले विदिशा विधायक- जनता का मरना तय है चाहे महंगाई से मरे या कोरोना से
घोटालेबाज है भाजपा - भार्गव
विदिशा (vidisha) से कांग्रेस विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव (congress mla shashank bhargava) अक्सर अपने बयानों से चर्चो में बने रहते है. इस बार भी विधायक ने ऐसा ही कुछ किया है. गुरुवार को विधायक अपने कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ रंगई के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे. पहले भगवान राम के भजन गाए. उसके बाद मीडिया से कहा कि भाजपा (bjp) महापापी है, यह घोटालेबाज है और घोटाला करने में माहिर है. इन लोगों ने पहले भी राम मंदिर के नाम पर 1600 करोड़ रुपए का चंदा किया था जिसका आज तक अता पता नहीं है. अभी भी इन्होंने साढे़ 16 सौ करोड़ रुपए चंदा कर घोटाला किया है.
'हनुमान जी महाराज देंगे दण्ड'
यह लोग भगवान श्री राम के बनने वाले मंदिर में जमीनों के मामले में हेराफेरी कर रहे हैं. आप सबको पता है भाजपा (BJP) के लोग घोटालेबाज (scamster) हैं. पहले भी यह घोटाले कर चुके हैं और अब चंदे का धंधा कर रहे हैं. इन पापियों का नाश हो, यही बात कहने हम भगवान हनुमान जी महाराज के पास आए हैं. वे भगवान श्री राम के सभी कार्य को पूरा करते थे, वह हमारी भी सुनेंगे और इन पापियों को दंड देंगे.