विदिशा। त्योंदा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की के साथ पुलिसकर्मी कांस्टेबल के मारपीट का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत नाबालिग ने विदिशा के सिविल थाने में की है. सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह ने किशोरी की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एसपी मोनिका शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले में किशोरी का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया (Vidisha Police Man Rapes Girl) जिसकी शिकायत करने पर उससे मारपीट की गई. (vidisha minor girl accuses policeman)
पुलिसकर्मी ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
आरक्षक ने दिया शादी का झांसा: आरोप है कि पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुराचार किया. मामले की शिकायत करने नाबालिग एसपी ऑफिस जा रही थी. किशोरी का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसे एसपी ऑफिस जाने से रोका और विदिशा से आगे एक ढाबे पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट से किशोरी के चेहरे और शरीर पर कई जगह चोटें भी आई हैं. नाबालिग के साथ मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद दो युवकों ने मारपीट को रोका और किशोरी को सुरक्षित थाने लेकर आए. जहां सिविल लाइन थाना में पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत की. टीआई योगेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है, जांच जारी है. घटना और आरोपों की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा उसी के मुताबिक एक्शन लिया जाएगा.
(vidisha minor girl) (vidisha sp suspended constable) (mp police constable) (girl accuses policeman assault in mp) (mp news)