ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट मिलते ही विदिशा के बाजार हुए गुलजार, पहले जैसी दिखी रौनक - विदिशा में खुली सब्जी मंडियां

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. आज से केंद्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई वस्तुओं में छूट भी दी गई है. ऐसे में विदिशा जिले में छूट मिलते ही एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आई है. सभी दुकानें खुलने लगी हैं. बाजारों में पहले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.

Vidisha's market looks as bright as before
विदिशा के बाजार में पहले जैसी दिखी रौनक
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:22 PM IST

विदिशा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. आज से केंद्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई वस्तुओं में छूट भी दी गई है. ऐसे में विदिशा जिले में छूट मिलते ही एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आई है. सभी दुकानें खुलने लगी हैं. बाजारों में पहले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. शहर के कई इलाकों में जाम जैसे हालात नजर आए. तो वहीं करीब 2 महीने से सूनी पड़ी सड़कों पर भीड़ देखने को मिली. हालांकि लोगों में कोरोना का खौफ साफ देखने को मिला. सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के साथ चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे.

Vidisha's market looks as bright as before
विदिशा के बाजार में पहले जैसी दिखी रौनक

दरअसल लॉकडाउन के बाद पहली बार छूट मिलते ही विदिशा के बाजार पूरी तरह खुल गए हैं. आज बाजार खुलते ही लोग खरीदारी करने दुकानों और सब्जी मंडी में पहुंचे. सभी दुकानों पर लोग अपनी जरूरत की सामग्री खुलने के बाद खरीदारी करना शुरू कर दिए हैं. हालांकि खरीदारी करने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए.

विदिशा के दुकानदारों ने भी कोरोना वायरस बचाव के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए हुए हैं. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और उस दायरे में रहकर ग्राहक अपना सामान खरीद सकें. साथ ही सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की है. ताकि कोई भी ग्राहक दुकान के अंदर आने से पहले अपने हाथ सेनिटाइज कर सके.

विदिशा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. आज से केंद्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई वस्तुओं में छूट भी दी गई है. ऐसे में विदिशा जिले में छूट मिलते ही एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आई है. सभी दुकानें खुलने लगी हैं. बाजारों में पहले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. शहर के कई इलाकों में जाम जैसे हालात नजर आए. तो वहीं करीब 2 महीने से सूनी पड़ी सड़कों पर भीड़ देखने को मिली. हालांकि लोगों में कोरोना का खौफ साफ देखने को मिला. सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के साथ चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे.

Vidisha's market looks as bright as before
विदिशा के बाजार में पहले जैसी दिखी रौनक

दरअसल लॉकडाउन के बाद पहली बार छूट मिलते ही विदिशा के बाजार पूरी तरह खुल गए हैं. आज बाजार खुलते ही लोग खरीदारी करने दुकानों और सब्जी मंडी में पहुंचे. सभी दुकानों पर लोग अपनी जरूरत की सामग्री खुलने के बाद खरीदारी करना शुरू कर दिए हैं. हालांकि खरीदारी करने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए.

विदिशा के दुकानदारों ने भी कोरोना वायरस बचाव के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए हुए हैं. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और उस दायरे में रहकर ग्राहक अपना सामान खरीद सकें. साथ ही सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की है. ताकि कोई भी ग्राहक दुकान के अंदर आने से पहले अपने हाथ सेनिटाइज कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.