ETV Bharat / state

Vidisha Lateri Firing वन विभाग की फायरिंग में घायल हुए लोगों से मिले कलेक्टर और कांग्रेस नेता, शिवराज सरकार पर लगाए आरोप - विदिशा क्राइम न्यूज

विदिशा जिले के लटेरी में हुए फायरिंग का मामला तूल पकड़ रहा है. कलेक्टर ने चार घायलों को पांच पांच लाख रुपये दिये हैं. वहीं कांग्रेस के नेता सिंधु विक्रम सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आदिवासी समुदाय के विकास की बातें करती हैं. दूसरी तरफ उन पर गोली चलवाई जा रही है. Firing on Tribals in Vidisha

Congress leader Met injured Peoples
कलेक्टर ने घायलों को चेक सौंपे
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 10:23 AM IST

विदिशा। जिले की लटेरी तहसील के वन क्षेत्र में लकड़ी चोरी करने पर वन अमले ने फायरिंग की थी. जिसमें एक व्यक्ति चैन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि 9 लोग घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए विदिशा के अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, एएसपी, कांग्रेस के नेता सिंधु विक्रम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की. हालत गंभीर होने पर एक युवक महेंद्र सिंह भील को इलाज के लिए भोपाल के एम्स में भेज दिया. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 4 घायलों को पांच-पांच लाख रुपए का चेक दिया है. (Firing on Tribals in Vidisha) (Congress leader Met injured Peoples)

फायरिंग में घायल हुए लोगों से मिले कलेक्टर और कांग्रेस नेता

सरकार ने नहीं किया आदिवासी समाज के लिए कोई काम: वन विभाग के लोगों का कहना है कि ''जंगल में लगातार लकड़ियां काटी जा रही हैं. यह लंबे समय से चल रहा है. कई बार ऐसे हमले होते रहे हैं''. वहीं कांग्रेस नेता सिंधु विक्रम सिंह का कहना था कि ''जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की ही रही है. आदिवासी लोग सैकड़ों हजारों सालों से जंगल में रहते आए हैं. जंगल के यह अधिकारी है. जब रेंज नहीं थी, नियम नहीं थे, कानून नहीं था तब भी आदिवासी थे. अगर आदिवासियों के लिए शिवराज सरकार ने कुछ किया होता तो आज उन्हें जंगलों में लकड़ियां नहीं काटना पड़ता. अगर सरकार उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करती तो वह लकड़ियां क्यूं चोरी करते''. (Congress Allegations against MP Government)

Vidisha Firing
कलेक्टर ने घायलों को चेक सौंपे

Indore Crime News : लुटेरों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिस कर्मी भी घायल

वन अमले ने आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग की: वहीं डीएफओ राजवीर सिंह का कहना है कि ''लकड़ी चोरों ने रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी थी और जमकर पथराव किया था. जिसके बाद वन अमले ने अपनी आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग की थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई''.

(Vidisha Latteri forest Department Firing) (Congress leader Met injured Peoples) (Congress Allegations against MP Government) (Leteri Wood Theft Firing) (Firing on Tribals in Vidisha)

विदिशा। जिले की लटेरी तहसील के वन क्षेत्र में लकड़ी चोरी करने पर वन अमले ने फायरिंग की थी. जिसमें एक व्यक्ति चैन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि 9 लोग घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए विदिशा के अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, एएसपी, कांग्रेस के नेता सिंधु विक्रम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की. हालत गंभीर होने पर एक युवक महेंद्र सिंह भील को इलाज के लिए भोपाल के एम्स में भेज दिया. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 4 घायलों को पांच-पांच लाख रुपए का चेक दिया है. (Firing on Tribals in Vidisha) (Congress leader Met injured Peoples)

फायरिंग में घायल हुए लोगों से मिले कलेक्टर और कांग्रेस नेता

सरकार ने नहीं किया आदिवासी समाज के लिए कोई काम: वन विभाग के लोगों का कहना है कि ''जंगल में लगातार लकड़ियां काटी जा रही हैं. यह लंबे समय से चल रहा है. कई बार ऐसे हमले होते रहे हैं''. वहीं कांग्रेस नेता सिंधु विक्रम सिंह का कहना था कि ''जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की ही रही है. आदिवासी लोग सैकड़ों हजारों सालों से जंगल में रहते आए हैं. जंगल के यह अधिकारी है. जब रेंज नहीं थी, नियम नहीं थे, कानून नहीं था तब भी आदिवासी थे. अगर आदिवासियों के लिए शिवराज सरकार ने कुछ किया होता तो आज उन्हें जंगलों में लकड़ियां नहीं काटना पड़ता. अगर सरकार उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करती तो वह लकड़ियां क्यूं चोरी करते''. (Congress Allegations against MP Government)

Vidisha Firing
कलेक्टर ने घायलों को चेक सौंपे

Indore Crime News : लुटेरों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिस कर्मी भी घायल

वन अमले ने आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग की: वहीं डीएफओ राजवीर सिंह का कहना है कि ''लकड़ी चोरों ने रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी थी और जमकर पथराव किया था. जिसके बाद वन अमले ने अपनी आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग की थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई''.

(Vidisha Latteri forest Department Firing) (Congress leader Met injured Peoples) (Congress Allegations against MP Government) (Leteri Wood Theft Firing) (Firing on Tribals in Vidisha)

Last Updated : Aug 13, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.