विदिशा। सिरोंज की मानसी चौरसिया ने अपनी उपलब्धि से सिरोंज और विदिशा जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने डिवाइन ग्रुप द्वारा आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में ग्लोबल पुरस्कार जीत कर इतिहास रचा है. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मानसी मध्यप्रदेश से एक मात्र प्रतियोगी थी. वहींं विदिशा वापस लौटी मानसी का जोरदार स्वागत किया गया. Divine Group Miss India Global Title, sironj girl won Global Prize in Miss India,mansi won Global Prize in Miss India Contest
पहले भी जीते कई खिताब: दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में भव्य आयोजन हुआ. देशभर से मिस इंडिया अर्थ ग्लोबल प्रतियोगिता में 80 मॉडल ने हिस्सा लिया था, इनमें से 30 मॉडल का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया. 4 राउंड में से रैम्प वॉक, इंट्रोडक्शन राउंड व सवाल जबाब राउंड पूरा होते मानसी ने टॉप 6 में जगह बना ली. फाइनल राउंड के बाद मानसी ने मिस इंडिया ग्लोबल का खिताब जीत लिया. इसके साथ ही फोटोजेनिक फेस का खिताब भी जीता है. बता दें कि मानसी इससे पहले फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में 7 राउंड क्लियर करके बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकीं है. 2022 में मिस एमपी कॉम्पटीशन जीत चुकी हैं. कोरोना काल में दर्शना फेशन शो द्वारा कराये गए मिस इंडिया कॉम्पटीशन में भी मानसी विनर रही थीं.
Karwa Chauth Pre-Celebration: महिलाओं ने हाथों में करवा और छलनी लेकर किया रैंप वॉक
ब्यूटी इंडस्ट्री से लगाव:मानसी की मां ज्योति चौरसिया ब्यूटीपार्लर संचालक हैं. भोपाल, इंदौर में जब भी ज्योति चौरसिया दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती तो मानसी अपनी मां के लिए मॉडल का रोल प्ले करती. अपने नयन नक्श लंबे कद व छरहरी काया को लेकर मानसी को काफी शाबाशी मिली. बस तभी से मानसी के मन में ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने का भाव जाग गया था. कुछ ही समय में मानसी ने अपनी पहचान कायम कर ली. आज मानसी जानी पहचानी शख्शियत हैं. प्रतियोगिता में जीतने के बाद वापसी पर मानसी का नागरिक अभिनंदन किया गया. Divine Group Miss India Global Title, sironj girl won Global Prize in Miss India,mansi won Global Prize in Miss India Contest