ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना का प्रलोभन देकर 100 महिलाओं के साथ लूूट, एसपी आफिस पहुंचकर महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग - PM awas yojana fraud mp

विदिशा में 100 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महिलाओं को सरकार की योजना का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है. धोखाधड़ी करने वाली महिला कोमल साहू के साथ दो एजेंट थे जिन्होने ठगी किया. ग्रामीणों ने शिवसेना के साथ एसपी आफिस पहुंचकर आवेदन दिया और प्रदर्शन किया, साथ ही मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की. (vidisha fraud case) (vidisha women demnstration)

government scheme Fraud in vidisha
विदिशा में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 1:06 PM IST

विदिशा। गरीब महिलाओं के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में एक आरोपी महिला ने पीएम आवास के नाम पर 100 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया. महिला ने ढाई लाख रुपये के लोन का लालच देकर 5-5 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. अब शिवसेना ने गरीब महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर फरार होने वाली आरोपी कोमल साहू के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है. आवेदन में बताया गया कि धोखाधड़ी करने वाली महिला ने गांव में 10 महिलाओं का ग्रुप बनाया और उनका लीडर भी उन्ही में से चुना. इसके बाद उनसे पैसे की वसूली की. 40 महिलाएं विदिशा के बक्सरिया से हैं, 20 ग्राम खेरुया से 15 महिलाएं ग्राम रूसल्ली से और 25 महिलाएं ग्राम मुहाना खेजरा से. कुल मिलाकर 100 गरीब महिलाओं से पैसे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई.

विदिशा में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी

PM आवास के नाम पर एजेंट लेते थे पैसा: गांव में राजा कुशवाह और जगदीश नामदेव धोखाधड़ी करने वाली महिला के एजेंट थे. दोनों पैसे लेकर कोमल साहू को ऑनलाइन ट्रांसफर करते थे. कोमल साहू ने दो तीन बार ग्रामीणों के साथ मीटिंग भी की थी. काफी समय बीतने के बाद जब कोमल का गांव में आना-जाना बंद हो गया. ग्रामीणों ने फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल बंद मिला.

इंदौर में लैंड फ्रॉडः दो अलग-अलग मामलों में रजिस्ट्री के नाम पर आरोपियों ने हड़पे 72 लाख रुपये

राशन कार्ड पर योजना का दिया था हवाला: दया बाई कुशवाहा का कहना है कि उन्हे जानकारी दी गई कि राशन कार्ड पर योजना आई है. इस लालच में आकर उन्होने कोमल साहू से बात की. कोमल साहू ने 20 महिलाओं का ग्रुप बनाने की बात कही. फिर धीरे-धीरे महिलाओं को जोड़ने के लिए दबाव बनाया. ऐसे करते करते 100 महिलाओं का समूह बन गया. फरार महिला से बातचीत होने के बाद 2-2 हजार रुपए दिए. फिर महिला ने 2-2 हजार रुपए और दिए. इसके बाद 1-1 हजार रुपए लेकर उन्हे भोपाल बुलाया गया. आरोपी महिला ने कहा था कि भोपाल कलेक्टर ऑफिस आ जाओ. वहां पहुंचे तो महिला ने लालघाटी पर चलने की बात कही और पैसे ले लिए. इसके बाद भी फॉर्म के नाम पर 500 और 900 रुपये की वसूली की. ऐसे करके 5 से 6 हजार रुपये सभी महिलाओं ने दे दिया.

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन: ASP समीर यादव के मुताबिक योजना के नाम पर पैसे लेकर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की गई है. धोखाधड़ी करने वाली महिला कोमल साहू के दो एजेंट थे. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर आवेदन दिया है. आवेदन की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

विदिशा। गरीब महिलाओं के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में एक आरोपी महिला ने पीएम आवास के नाम पर 100 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया. महिला ने ढाई लाख रुपये के लोन का लालच देकर 5-5 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. अब शिवसेना ने गरीब महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर फरार होने वाली आरोपी कोमल साहू के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है. आवेदन में बताया गया कि धोखाधड़ी करने वाली महिला ने गांव में 10 महिलाओं का ग्रुप बनाया और उनका लीडर भी उन्ही में से चुना. इसके बाद उनसे पैसे की वसूली की. 40 महिलाएं विदिशा के बक्सरिया से हैं, 20 ग्राम खेरुया से 15 महिलाएं ग्राम रूसल्ली से और 25 महिलाएं ग्राम मुहाना खेजरा से. कुल मिलाकर 100 गरीब महिलाओं से पैसे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई.

विदिशा में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी

PM आवास के नाम पर एजेंट लेते थे पैसा: गांव में राजा कुशवाह और जगदीश नामदेव धोखाधड़ी करने वाली महिला के एजेंट थे. दोनों पैसे लेकर कोमल साहू को ऑनलाइन ट्रांसफर करते थे. कोमल साहू ने दो तीन बार ग्रामीणों के साथ मीटिंग भी की थी. काफी समय बीतने के बाद जब कोमल का गांव में आना-जाना बंद हो गया. ग्रामीणों ने फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल बंद मिला.

इंदौर में लैंड फ्रॉडः दो अलग-अलग मामलों में रजिस्ट्री के नाम पर आरोपियों ने हड़पे 72 लाख रुपये

राशन कार्ड पर योजना का दिया था हवाला: दया बाई कुशवाहा का कहना है कि उन्हे जानकारी दी गई कि राशन कार्ड पर योजना आई है. इस लालच में आकर उन्होने कोमल साहू से बात की. कोमल साहू ने 20 महिलाओं का ग्रुप बनाने की बात कही. फिर धीरे-धीरे महिलाओं को जोड़ने के लिए दबाव बनाया. ऐसे करते करते 100 महिलाओं का समूह बन गया. फरार महिला से बातचीत होने के बाद 2-2 हजार रुपए दिए. फिर महिला ने 2-2 हजार रुपए और दिए. इसके बाद 1-1 हजार रुपए लेकर उन्हे भोपाल बुलाया गया. आरोपी महिला ने कहा था कि भोपाल कलेक्टर ऑफिस आ जाओ. वहां पहुंचे तो महिला ने लालघाटी पर चलने की बात कही और पैसे ले लिए. इसके बाद भी फॉर्म के नाम पर 500 और 900 रुपये की वसूली की. ऐसे करके 5 से 6 हजार रुपये सभी महिलाओं ने दे दिया.

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन: ASP समीर यादव के मुताबिक योजना के नाम पर पैसे लेकर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की गई है. धोखाधड़ी करने वाली महिला कोमल साहू के दो एजेंट थे. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर आवेदन दिया है. आवेदन की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 14, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.