विदिशा। मध्यपदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंच गए हैं. सीएम शिवराज हेलीकाप्टर से उतरते ही सीधे कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गये, जहां उन्होंने जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज बाढ़ प्रभावित जतरापुरा क्षेत्र भी जायेंगे. प्रदेश में बाढ़-बारिश की स्थिति पर सीएम रात दिन नजर बनाए हुए हैं. साथ ही मंत्री-विधायकों को क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम खुद अधिकारियों के संपर्क में है और लगातार अपडेट ले रहे हैं. (Vidisha Flood)
सीएम ने पीएम से की फोन पर चर्चा: मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाढ़ के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर उन्हें हालातों की जानकारी दी. सीएम ने प्रधानमंत्री का रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी और एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने के लिए आभार भी जताया. सीएम ने बताया कि प्रदेश के रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर, भोपाल सहित कई इलाके प्रभावित हुए हैं. (CM Shivraj review flood situation)
चुनौती को सभी मिलकर निपटेंगे: मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रभावित क्षेत्रों में नदियों के जल स्तर और बांधों की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि, कई इलाकों में अभी भी नदी का पानी भरा हुआ है. सीएम ने बैठक में पानी उतरने के बाद क्षेत्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीमए ने कहा कि, कई स्थानों पर सड़क, पुल-पुलिया टूटे हैं, उन्हें ठीक किया जाए. प्रभावित इलाकों में बीमारी न फैले, इसलिए तत्काल मेडिकल टीमें भेजी जाएं. इन इलाकों में दवा वितरण और भोजन वितरण सहित अन्य जरूरी सामग्री की भी व्यवस्थाएं की जाए.
सीएम शिवराज ने दिलाया मदद का भरोसा: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे करने के लिए रवाना हो गए हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नाम अपने संदेश में कहा कि नर्मदा और बेतवा नदी के किनारे के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है और जो भी नुकसान लोगों को हुआ है उसकी भरपाई करने का सरकार प्रयास करेगी. (CM Shivraj visit flood affected Jatrapura area)