ETV Bharat / state

विदिशा में पशु तस्करों पर कसा शिकांजा, अवैध रूप से गौवंश ले जा रहा ट्र्क जब्त - Ganj Basoda Police action

विदिशा में पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गंज बासौदा पुलिस ने बीती रात एक ट्रक से 50 बछड़ों को मुक्त कराया, जिसमें 5 बछड़ों की मौत हो गई थी. साथ ही ट्रक से 10 लीटर देशी शराब भी जब्त की गई है. पुलिस फरार ट्रक चालक और तस्कर की तलाश कर रही है.

vidisha crime news
विदिशा में अवैध गौवंश से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:09 PM IST

विदिशा। गंज बासौदा थाना पुलिस ने बीती देर रात पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिससे 50 बछड़ों को मुक्त कराया गया. हालांकि, इनमें से 5 बछड़ों की मौत हो गई थी. ट्रक से 10 लीटर देशी शराब भी जब्त की गई है. पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

पशु तस्कर के खिलाफ एसपी का सख्त निर्देश: दरअसल, एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देशित किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया. सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गौवंश का परिवहन अम्बानगर चौकी से विदिशा की तरफ किया जा रहा है. तभी विदिशा रोड पर साहू ढाबा के पास जाकर देखा तो सूचना सही थी.

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

गौवंश के साथ क्रूर व्यवहार: गंज बासौदा के एसडीओपी मनोज मिश्रा ने कहा कि "ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन के दौरान गौवंश के साथ क्रूरता का व्यवहार किया गया, जिससे 5 बछड़ों की मृत्यु हो गई. साथ ही ट्रक में 10 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है. फरियादी गोविन्द की रिपोर्ट पर ट्रक चालक एवं उसके साथियों के खिलाफ पशु अत्याचार और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. गौवंश को दयोदय गौशाला गंजबासौदा भेजा गया है."

विदिशा। गंज बासौदा थाना पुलिस ने बीती देर रात पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिससे 50 बछड़ों को मुक्त कराया गया. हालांकि, इनमें से 5 बछड़ों की मौत हो गई थी. ट्रक से 10 लीटर देशी शराब भी जब्त की गई है. पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

पशु तस्कर के खिलाफ एसपी का सख्त निर्देश: दरअसल, एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देशित किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया. सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गौवंश का परिवहन अम्बानगर चौकी से विदिशा की तरफ किया जा रहा है. तभी विदिशा रोड पर साहू ढाबा के पास जाकर देखा तो सूचना सही थी.

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

गौवंश के साथ क्रूर व्यवहार: गंज बासौदा के एसडीओपी मनोज मिश्रा ने कहा कि "ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन के दौरान गौवंश के साथ क्रूरता का व्यवहार किया गया, जिससे 5 बछड़ों की मृत्यु हो गई. साथ ही ट्रक में 10 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है. फरियादी गोविन्द की रिपोर्ट पर ट्रक चालक एवं उसके साथियों के खिलाफ पशु अत्याचार और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. गौवंश को दयोदय गौशाला गंजबासौदा भेजा गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.