विदिशा। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. प्रदेश के हर जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन विदिशा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. सिरोज का ताश के पत्ते खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठ रहे है.
ताश में मस्त डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में मरीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते मरीजों के परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्हें अस्पताल में कोई सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं वायरल वीडियो के बाद अस्पताल जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है.