विदिशा। जिले में बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 19 अप्रैल तक का कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान सब्जी मंडी को सुबह 5 से 8 तक खोलने की अनुमति है. समय की पाबंदी के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण सब्जी विक्रेता काफी नाराज हैं. वहीं, नियत समय खत्म होने के बाद बची हुई सब्जियों को व्यापारियों ने फेंक कर गायों को खिला दिया.
'सब्जियां खराब हो रही हैं'
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि गर्मियों का मौसम है. फल और सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं इसलिए भले ही हमें नुकसान हो, लेकिन दूसरे दिन हम यह सब्जी नहीं बेच सकते. उन्होंने जिला प्रशासन से 2 घंटे की और छूट मांगी है.
'सब्जी बेचने का मिला है कम समय'
विदिशा की सबसे भीड़ वाली जगह सब्जी मंडी में आज फिर नियमों को तार-तार होते देखा भारी भीड़ थी और यहां जिला प्रशासन ने मंडी का समय सुबह 5 बजे से सुबह 8 तक रखा है. इसी का विरोध सब्जी मंडी वाले कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें सब्जी बेचने का समय कम मिला है. इसी के विरोध में उन्होंने अपनी-अपनी दुकानों से सब्जियां सड़कों पर फेंक दी और जानवरों को खिला दी.