विदिशा। जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के दौरान राजस्व और पुलिस की टीम के साथ गाली गलौज और झूमाझटकी करना होटल संचालक को महंगा पड़ गया, शिकायत पर पुलिस ने होटल संचालक किशनदास पाटीदार और उसके दो भतीजे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित 9 धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए प्रशासन की टीम नगर में लगातार भ्रमण कर रही है. लगभग हर दिन नगर में लापरवाह दुकानदारों की दुकानें सील करने के साथ ही उन पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है प्रशासन की टीम को जानकारी मिली थी कि बासौदा नाका चौराहा पर संचालित नाश्ते की होटल में काम काज चल रहा है शाम करीब 4 बजे यह टीम राजस्व आरआई अमित गुप्ता के नेतृत्व में बासौदा नाका पर पहुंची, तो दुकान खुली हुई थी और वहां पर ग्राहक भी मौजूद थे. आर आई और पटवारियों ने दुकानदार को कोरोना कर्फ्यू का हवाला देकर कार्रवाई की बात कही तो बहस की स्थिति बन गई.
शिवपुरी: राजस्व निरीक्षक से अभद्रता, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सहित 4 पर FIR
इस बीच एक पटवारी वीडियो बनाने लगे तो दुकानदार ने उसका मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर मोबाइल जमीन पर पटक दिया उसके बाद दुकान पर मौजूद लोगों ने अमले के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी. प्रमुख चौराहे पर अपमानित होने पर प्रशासन का यह अमला बैरंग लौट आया, इसके बाद टीम ने थाना में इसकी शिकायत की, टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि मामले में बसंत पाटीदार, किशन दास पाटीदार और एक अन्य खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और आपदा प्रबंधन के अधिनियम की 9 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है.