विदिशा। पूर्व सीएम उमा भारती (Ex. CM Uma Bharti) ने राधाष्टमी (Radhasthmi) पर राधारानी दरबार के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि विदिशा का अस्तित्व राधा राधी से ही है. वे यहां की महारानी हैं. विदिशा को हमेशा से ही हिंदू धर्म का गढ़ माना जाता है. इस मौके पर उमा भारती ने भजन भी गाया.
हिंदुस्तान में सबका डीएनए एक है-उमा भारती
साल में एक दिन खुलने वाला राधारानी का दरबार 14 सितंबर को राधाष्टमी (Radhasthmi) के दिन खुला. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ( Ex. CM Uma Bharti) ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किये और भजन भी गाए. उमा भारती पिछले साल भी यहां आई थीं. इस मौके पर उमा भारती ने कहा कि विदिशा हिंदुस्तान में हिंदू धर्म का गढ़ माना जाता रहा है. उन्होंने मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान को फिर से दोहराया और कहा कि हिंदुस्तान में सबका डीएनए एक है. इसलिए हम जब डीएनए की ओर जाएंगे तो सब एक ही हैं. कहीं कोई भेद नहीं है.
'विदिशा हिंदुस्तान में हिंदू धर्म का गढ़ है'
मान्यता है कि बरसाना से पुजारी संप्रदाय के लोग सालों पहले राधा जी (Radhasthmi) को एक टोकरी में लेकर बरसाना मथुरा से चले थे. उस समय मुगलों के आक्रमण के कारण पूजा और मंदिर पर विपदा आन खड़ी थी. तभी से पुजारी संप्रदाय के लोग पैदल ही एक टोकरी में राधा जी की मूर्ति रख कर चुपचाप रातों-रात वहां से निकले थे. और यहां विदिशा आकर नंदवाना में एक छोटी सी कुटिया में श्री राधा जी की पूजा (Radhasthmi) अर्चना शुरू की गई थी ,जो आज भी जारी है. इस मौके पर पूर्व सीएम उमा भारती ( Ex. CM Uma Bharti) ने भी दर्शन किए.
उमा भारती ने कहाकि काफी समय से बरसाने नहीं जा पा रही थी. क्योंकि पिछले साल कोरोना के कारण वहां के पट बंद थे. जब मैंने यहां का इतिहास जाना तो मैं दर्शन करने चली आई. उमा भारती ने कहा कि ये सिद्ध प्रतिमा है. तब मुझे लगा विदिशा की पूरी महिमा राधा रानी के कारण ही है. वे यहां की महारानी है.
उमा भारती ने एक बार फिर कहा कि हिंदुस्तान में सब का डीएनए एक है. इसलिए हम जब डीएनए की ओर जाएंगे तो सब एक ही हैं. कहीं कोई भेद नहीं..