विदिशा। शहर के सागर बायपास आशीष मंगल वाटिका के पास सिलेंडर से भरे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर सहित एक क्लीनर भी घायल हो गया है. दोनों ही ट्रकों में गैस सिलिंडर थे. एक ट्रक में जहां भरे हुए सिलेंडर थे. तो वहीं दूसरे ट्रक में खाली सिलेंडर थे. टक्कर के बाद सिलेंडर ट्रक से गिरकर बायपास पर फैल गए. हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन दोनों ही ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक भोपाल-करोद चौराहा से ट्रक सिलेंडर भर कर सागर की ओर जा रहा था. वहीं सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इस दौरान ट्रक ड्राइवर मुख्तार खान गंभीर रूप से घायल हो गया है. टक्कर के बाद ड्राइवर मुख्तार ट्रक की स्टेयरिंग में फंस गए थे, जिन्हें मशक्कत करके पुलिस ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत में उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- जिस खिवनी अभ्यारण्य को पर्यटन हब बनाना चाहती है सरकार, वहां के पेड़ों पर चल रही है आरी
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि आमने-सामने से आ रहे ट्रक एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान दोनों की टक्कर हो गई. जिसके बाद सिलेंडर रोड पर बिखर गए.