ETV Bharat / state

VIDEO: विदिशा और छतरपुर में लोग मतदान बहिष्कार की क्यों दे रहे हैं धमकी?

विदिशा के स्थानीय व्यापारियों बीच बजार में शराब दुकान बंद न किए जाने पर मतदान बहिष्कार की धमकी दी है, तो वहीं छतरपुर जिले के सदना गांव में बनाई जा रही सड़क को बीच गांव में डालने पर नाराजगी जताते हुए बहिष्कार की धमकी दी है.

विदिशा में लोग मतदान बहिष्कार की क्यों दे रहे हैं धमकी?
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 8:30 PM IST

विदिशा। बनी शराब की दुकानों से लोगों को परेशानी हो रही है. विदिशा जिले के स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर तख्तियां लगाकर विरोध किया है. व्यापारियों का कहना है कि अगर शराब दुकानों को नहीं हटाया गया तो वह मतदान का बहिष्कार करेंगे. वहीं छतरपुर जिले के संदना गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क न बनाए जाने से नाराज होकर मतदान बहिष्कार की धमकी दी है.

विदिशा में लोग मतदान बहिष्कार की क्यों दे रहे हैं धमकी?

विदिशा के व्यापारियों का आरोप है कि बीच बाजार में शराब की दुकान होने से व्यापार प्रभावित होता है. बीच बाजार में शराब की दुकान होने से ग्राहक दुकान पर नहीं आते जिससे व्यापार को नुकसान होता है. स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए शराब दुकान हटाने की मांग की है. जबकि शराब दुकान न हटाए जाने पर बहिष्कार की धमकी दी है.

छतरपुर में लोग मतदान बहिष्कार की क्यों दे रहे हैं धमकी?

छतरपुर जिले के सदना गांव में बनाई जा रही सड़क को बीच गांव में डालने पर नाराजगी जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क गांव के अंदर से न बनाकर बाहर की ओर बनाई जाए ताकि गांव के अंदर आने वाले असामाजिक तत्व एवं अन्य भारी वाहनों से बचा जा सके.

मामले में एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि हमने आवेदन को ब्लॉक के एसडीएम के द्वारा जांच प्रतिवेदन के लिए सौंप दिया गया है जल्द ही एसडीएम के द्वारा स्थिति की जांच कर वापस हमें एक रिपोर्ट बनाकर दी जाएगी.

विदिशा। बनी शराब की दुकानों से लोगों को परेशानी हो रही है. विदिशा जिले के स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर तख्तियां लगाकर विरोध किया है. व्यापारियों का कहना है कि अगर शराब दुकानों को नहीं हटाया गया तो वह मतदान का बहिष्कार करेंगे. वहीं छतरपुर जिले के संदना गांव के ग्रामीणों ने गांव में सड़क न बनाए जाने से नाराज होकर मतदान बहिष्कार की धमकी दी है.

विदिशा में लोग मतदान बहिष्कार की क्यों दे रहे हैं धमकी?

विदिशा के व्यापारियों का आरोप है कि बीच बाजार में शराब की दुकान होने से व्यापार प्रभावित होता है. बीच बाजार में शराब की दुकान होने से ग्राहक दुकान पर नहीं आते जिससे व्यापार को नुकसान होता है. स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए शराब दुकान हटाने की मांग की है. जबकि शराब दुकान न हटाए जाने पर बहिष्कार की धमकी दी है.

छतरपुर में लोग मतदान बहिष्कार की क्यों दे रहे हैं धमकी?

छतरपुर जिले के सदना गांव में बनाई जा रही सड़क को बीच गांव में डालने पर नाराजगी जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क गांव के अंदर से न बनाकर बाहर की ओर बनाई जाए ताकि गांव के अंदर आने वाले असामाजिक तत्व एवं अन्य भारी वाहनों से बचा जा सके.

मामले में एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि हमने आवेदन को ब्लॉक के एसडीएम के द्वारा जांच प्रतिवेदन के लिए सौंप दिया गया है जल्द ही एसडीएम के द्वारा स्थिति की जांच कर वापस हमें एक रिपोर्ट बनाकर दी जाएगी.

Intro:सावरकर बाल बिहार के नजदीक बनी शराब की दुकान के ग्राहकों से यहां के अन्य व्यापारी परेशान हैं अपनी परेशानी को जिला प्रशासन सहित अन्य स्थानों पर दर्जनों बार प्रशासन से शिकायत दर्ज करा चुके हैं हल नहीं निकलने पर स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर तख्तियां पर व्यापार नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड टांग दिए हैं यही वजह है कि सावरकर बाल विहार के पास जिसे माधवगंज शराब की दुकान का नाम दिया गया है आसपास के तमाम दुकानदारों ने इस शराब की दुकानों का विरोध किया है व्यापारियों का आरोप है बीच बाजार में शराब की दुकान होने से व्यापार प्रभावित होता है


Body:रवि खत्री व्यापारी बताते हैं प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं ताकि बीच बाजार में से शराब की दुकान हटाई जाए शराब की दुकान बीच बाजार में होने से ग्राहक नहीं आते हैं व्यापार में काफी फर्क पड़ता है जब हम सुबह उठकर अपनी दुकान खोलते हैं तो सबसे पहले दुकान के सामने कचरा साफ करना होता है दुकानों के बाहर गंदगी जमा होती है नशे के सेवन करने वालों से दिनभर निपटना पड़ता है


Conclusion:स्थानीय व्यापारी पवन बताते हैं व्यापार के साथ शराब की दुकान होने से मेरी शादी में भी बाधा आ रही है जब भी कोई रिश्तेदार देखने आता है तो वह अपनी लड़की शराब की दुकान होने की वजह से नहीं देता ।

पूरे मामले पर विदिशा एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने कहा मत देने का अधिकार हर नागरिक का है मतदान का त्यौहार पूरे 5 साल में एक बार आता है पर इस तरह की बात कर रहे हैं तो हम सब मनाएंगे आबकारी का मामला है शराब दुकान हटाने का हम बात करते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.